मोदी सरकार के बजट-2023 की बड़ी घोषणाएँ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 के आम चुनाव के पहले इस सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है, क्योंकि अगला बजट परंपरा के अनुसार अंतरिम बजट होगा। जानिए इस बजट की ख़ास बातें।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पाँचवाँ बजट पेश किया। उन्होंने क़रीब डेढ़ घंटे के बजट भाषण में कई घोषणाएँ कीं। जानिए उनकी बड़ी घोषणाएँ क्या हैं।
- नौकरी-पेशा वर्ग को इनकम टैक्स के मोर्चे पर लंबे समय बाद राहत मिली।
- टैक्स छूट की 5 लाख की सालाना आय की सीमा बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है।
- टैक्स स्ट्रक्चर छह स्लैब से घटाकर अब पांच स्लैब में बदला गया है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66% बढ़ाकर 79 हजार करोड़ किया गया है।
- रेलवे को बजट 2023-24 में 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गये।
- सरकार ने ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना पर खर्च घटाकर 60,000 करोड़ रुपये किया।
- रक्षा बजट में पिछले साल के 5.25 लाख करोड़ को बढ़ाकर 5.94 लाख करोड़ किया।
- 2023 में राजकोषीय घाटे का संशोधित अनुमान 6.4%, 2024 के लिए 5.9% किया गया।
- MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी योजना में 9,000 करोड़ रुपये अधिक दिया।
- 100 अहम परिवहन ढांचागत परियोजनाओं के लिए 75,000 करोड़ रुपये।
- एनर्जी ट्रांजिशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये की प्राथमिक पूंजी आवंटित की गई।
- लद्दाख में नवीकरणीय ऊर्जा योजना के लिए 20,700 करोड़ रुपये दिये गए।
- 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनेंगे। 50 स्थलों का चयन किया जाएगा।
- दो साल के लिए मिलेगा महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र, 2 लाख तक जमा पर 7.5% ब्याज।
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में जमा सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया गया।
- प्रमुख स्थानों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएँगे।
बता दें कि इस बजट में मुख्य सात लक्ष्य हैं जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है- समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे व निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को 'पहला अृमत काल बजट' बताया है।