हरियाणा और गुजरात में भी नाइट कर्फ्यू
यूपी, एमपी के बाद अब हरियाणा और गुजरात ने भी नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शाम बताया कि रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों को दोनों टीके लगे होंगे, सिर्फ उन्हीं को भीड़ वाली जगहों पर जाने की इजाजत होगी।
अभी तक किसी भी कांग्रेस शासित राज्य ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा नहीं की है।
इसकी शुरुआत बीजेपी शासित एमपी ने की थी। अब तक चार राज्य नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर चुके हैं।
उधर, सोशल मीडिया पर लोगों ने नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लोग कह रहे हैं कि मंत्री, नेता रैलियां कर रहे हैं, कार्यक्रमों में जा रहे हैं। लेकिन जनता पर सख्ती की जा रही है।
लोगों का कहना है कि बेहतर हो कि सरकार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की तरफ ध्यान दे।