+
लॉकडाउन: 30 जून तक सभी ट्रेनें रद्द, विशेष ट्रेन चलती रहेंगी

लॉकडाउन: 30 जून तक सभी ट्रेनें रद्द, विशेष ट्रेन चलती रहेंगी

भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को 30 जून तक के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि जिन लोगों ने टिकट बुक किया था, उन्हें पूरा पैसा रिफ़ंड कर दिया जाएगा। 

भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को 30 जून तक के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि जिन लोगों ने टिकट बुक किया था, उन्हें पूरा पैसा रिफ़ंड कर दिया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए टिकट लॉकडाउन के दौरान तब बुक कराए गए थे, जब रेलवे ने जून तक के लिए बुकिंग खोल दी थी। लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 12 मई से चलाई गई स्पेशल ट्रेन चलती रहेंगी। 

रेलवे के इस निर्णय से माना जा रहा है कि 30 जून तक ट्रेन सेवाएं शुरू नहीं हो पाएंगी। हालांकि एयर इंडिया 19 मई से विशेष विमान सेवा शुरू करने जा रही है। एयर इंडिया भी रेलवे की तर्ज पर लॉकडाउन के कारण दूसरी जगह फंसे लोगों को घर तक पहुंचाएगी। यह सेवा 2 जून तक जारी रहेगी। इसमें यात्रियों को टिकट का किराया ख़ुद ही देना होगा। 

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये देश भर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक लाया जा रहा है जबकि स्पेशल ट्रेन देश के 15 रूट्स पर चलाई गई हैं। ये स्पेशल ट्रेन 12 मई से चलाई गई हैं और इनके जरिये भी लॉकडाउन के कारण इधर-उधर फंस गए लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। रेलवे को पहले ही दिन 80 हज़ार टिकटों की बुकिंग से 16 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। 

लॉकडाउन के चलते रेग्युलर मेल, एक्सप्रेस और महानगरों में चलने वाली ट्रेनें 25 मार्च से ही रद्द हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें