महाराष्ट्र: पटेल बोले, एनसीपी से होगा डिप्टी सीएम, स्पीकर की कुर्सी कांग्रेस को
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार में एक ही उप मुख्यमंत्री होगा और वह एनसीपी से होगा। पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि एनसीपी और कांग्रेस दोनों से ही एक-एक उप मुख्यमंत्री हो सकता है। तीनों दलों की बैठक के बाद बुधवार रात को पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने यह जानकारी दी।
पत्रकारों के द्वारा यह पूछे जाने पर कि उद्धव ठाकरे के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे, प्रफुल पटेल ने कहा कि तीनों ही दलों से 1 या 2 मंत्री शपथ लेंगे। पटेल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस का होगा और उपाध्यक्ष एनसीपी से होगा।
Praful Patel, NCP: How many ministers will take oath will be decided tonight. 1 or 2 MLAs from each party will take oath as ministers. Speaker has been decided by all three parties, Speaker will be from Congress and Deputy Speaker from NCP. #Maharashtra https://t.co/kj45FxhIwm
— ANI (@ANI) November 27, 2019
दूसरी ओर, 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और पार्टी के विधायक आदित्य ठाकरे बुधवार रात को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के आवास 10 जनपथ पर पहुंचे और उनसे मुलाक़ात की। इसके बाद आदित्य ठाकरे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया।
Delhi: Shiv Sena leader Aaditya Thackeray at Congress interim president Sonia Gandhi's residence to invite her for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Chief Minister of #Maharashtra, tomorrow. pic.twitter.com/RMw65ofgD0
— ANI (@ANI) November 27, 2019
तीनों दलों के नेताओं ने मंगलवार रात को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था और राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप दी थी। तीनों दलों की ओर से 166 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी गई है। 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की ज़रूरत है। राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे से 3 दिसंबर तक बहुमत साबित करने के लिए कहा है। ठाकरे 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले मंगलवार शाम को मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी की साझा बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को आम सहमति से संयुक्त विधायक दल का नेता चुना गया था। शिवसेना के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने ठाकरे के नाम का प्रस्ताव रखा था और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।