+
देशमुख की तरह मुझे भी झूठे मामले में फंसाने की हो रही कोशिश: मलिक

देशमुख की तरह मुझे भी झूठे मामले में फंसाने की हो रही कोशिश: मलिक

आर्यन ख़ान क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े को घेरने वाले नवाब मलिक का कहना है कि उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है। 

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि जब से उन्होंने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बोलना शुरू किया है, उन्हें झूठे मामले में फंसाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा है कि वे इसकी शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे। 

मलिक ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि कुछ अनजान लोग उनका और उनके परिवार का पीछा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब वे दुबई गए थे तो कुछ लोगों ने दो लोगों को एक कार में पकड़ा, ये लोग तसवीरें ले रहे थे। इनमें से एक शख़्स मेरे ख़िलाफ़ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म कू पर कुछ लिख रहा था। मैं जब भी कहीं दस्तावेज़ जमा कराने जाता हूं, ये शख़्स वहां दिखाई देता है।” 

मलिक ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस के कमिश्नर से करेंगे और कहेंगे कि इस बात का पता लगाएं कि इस साज़िश के पीछे कौन है। एनसीपी नेता ने कहा है कि उनके पास सुबूत हैं और वे जल्द ही इन्हें सामने रखेंगे। 

मलिक ने शुक्रवार को कुछ फ़ोटो ट्वीट कर कहा था गाड़ी में बैठे ये लोग उनके स्कूल और घर की रेकी कर रहे हैं। मलिक का कहना है कि यह सब उन्हें किसी झूठे मामले में फंसाने के लिए किया जा रहा है, ठीक उसी तरह जिस तरह पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को फंसाया गया। 

बता दें कि अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर इन दिनों जेल में हैं। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए वसूली के आरोपों के बाद से ही ईडी और सीबीआई अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ जांच कर रही हैं।

मलिक ने कहा कि वह इसकी शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे। मलिक आर्यन ख़ान क्रूज ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी के अफ़सर समीर वानखेड़े पर हमलावर रहे हैं। 

मलिक लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि समीर वानखेड़े मुसलिम हैं। मलिक का कहना है कि मुसलिम होने के बावजूद वानखेड़े ने फर्जीवाड़ा कर दलित कोटे से सरकारी नौकरी हासिल की। हालांकि समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने मलिक के दावों और आरोपों को पूरी तरह ग़लत बताया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें