+
राष्ट्र गान की मूल प्रति जो कई पैराग्राफ़ों में छंदबद्ध है!

राष्ट्र गान की मूल प्रति जो कई पैराग्राफ़ों में छंदबद्ध है!

क्या आपको पता है कि रवींद्रनाथ टैगरो का जन गण मन कई पैराग्राफ में लिखी कविता है, जिसका एक छोटा रूप ही राष्ट्र गान के रूप में स्वीकार किया गया?  यहाँ पढ़े, मूल राष्ट्र गान। 

जन गण मन

जन गण मन अधिनायक जय हे

भारत भाग्य विधाता

पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा

द्राविड़ उत्कल बंग

विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा

उच्छल जलधि तरंग

तव शुभ नामे जागे

तव शुभ आशिष मागे

गाहे तव जय गाथा

जन गण मंगल दायक जय हे

भारत भाग्य विधाता

जय हे जय हे जय हे

जय जय जय जय हे

 - Satya Hindi

रवींद्रनाथ ठाकुर के हाथ से लिखी मूल प्रति

अहरह तव आह्वान प्रचारित

शुनि तव उदार वाणी

हिन्दु बौद्ध शिख जैन

पारसिक मुसलमान खृष्टानी

पूरब पश्चिम आशे

तव सिंहासन पाशे

प्रेमहार हय गाँथा

जन गण ऐक्य विधायक जय हे

भारत भाग्य विधाता

जय हे जय हे जय हे

जय जय जय जय हे

पतन-अभ्युदय-बन्धुर-पंथा

युगयुग धावित यात्री,

हे चिर-सारथी,

तव रथचक्रे मुखरित पथ दिन-रात्रि

दारुण विप्लव-माझे

तव शंखध्वनि बाजे,

संकट-दुख-त्राता,

जन-गण-पथ-परिचायक जय हे

भारत-भाग्य-विधाता,

जय हे, जय हे, जय हे,

जय जय जय जय हे

घोर-तिमिर-घन-निविड़-निशीथे

पीड़ित मुर्च्छित-देशे

जाग्रत छिल तव अविचल मंगल

नत-नयने अनिमेष

दुःस्वप्ने आतंके

रक्षा करिले अंके

स्नेहमयी तुमि माता,

जन-गण-दुखत्रायक जय हे

भारत-भाग्य-विधाता,

जय हे, जय हे, जय हे,

जय जय जय जय हे

रात्रि प्रभातिल उदिल रविछवि

पूर्व-उदय-गिरि-भाले,

गाहे विहन्गम, पुण्य समीरण

नव-जीवन-रस ढाले,

तव करुणारुण-रागे

निद्रित भारत जागे

तव चरणे नत माथा,

जय जय जय हे, जय राजेश्वर,

भारत-भाग्य-विधाता,

जय हे, जय हे, जय हे,

जय जय जय जय हे- रवीन्द्रनाथ ठाकुर

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें