नरेंद्र मोदी-शी जिनपिंग जल्द होंगे आमने-सामने
भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव और वास्तविक नियंत्रण रेखा के दोनों ओर हज़ारों सैनिकों की तैनाती के बीच दोनों देशों के शीर्ष नेता जल्द ही आमने-सामने होंगे। पाँच देशों के संगठन ब्रिक्स (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक- दूसरे के मुखातिब होंगे। यह बैठक वर्चुअल होगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, पर दोनों नेता एक-दूसरे के सामने होंगे। यह बैठक 17 नवंबर को होगी।
रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार और ब्रिक्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी के कार्यकारी सचिव अंतोन कोब्याकोव ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि ब्रिक्स पार्टनरशिप फ़ॉर ग्लोबल स्टैबिलिटी के नाम पर होने वाली इस बैठक का मुख्य मुद्दा सदस्य देशों के बीच कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है।
उन्होंने कहा है कि ब्रिक्स पार्टनरशिप फ़ॉर ग्लोबल स्टैबिलिटी के नाम पर होने वाली इस बैठक का मुख्य मुद्दा सदस्य देशों के बीच कई मुद्दों पर सहयोग बढ़ाना है।
इन 5 देशों ने तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर साझेदारी आगे बढ़ाने की बात की है, ये हैं, शांति व सुरक्षा, अर्थव्यवस्था व वित्त और संस्कृति व लोगों के बीच सद्भाव।