+
मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट मोदी सरकार ने हैक कराए: प्रियंका

मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट मोदी सरकार ने हैक कराए: प्रियंका

केंद्र सरकार पर अखिलेश यादव के फोन टैपिंग के आरोपों के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आरोप लगाया है कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट सरकार ने हैक कराए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे का इंस्टाग्राम एकाउंट केंद्र सरकार ने हैक करा दिया है।

दरअसल, प्रियंका से पत्रकारों ने फ़ोन टैपिंग पर सवाल पूछा था। इस पर प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा - फ़ोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट हैक किए जा रहे हैं।

प्रियंका के बेटा रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा इंस्टाग्राम पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं। लेकिन दोनों ही राजनीति के संबंध में कुछ भी नहीं डालते हैं।

दोनों के एकाउंट प्राइवेट कैटेगरी में हैं। 

प्रियंका गांधी वाड्रा के दोनों बच्चों को सार्वजनिक जीवन में कम ही देखा जाता है। दोनों मीडिया से भी दूर रहते हैं।

 - Satya Hindi

अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के नेताओं ने कल आरोप लगाया था कि मोदी सरकार सपा नेताओं के फ़ोन टैप करवा रही है।

इस पर भाजपा ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा था कि अखिलेश पहले सबूत तो उपलब्ध कराएँ।

बताते दें कि पेगासस सॉफ़्टवेयर के ज़रिए राहुल गांधी समेत कई नेताओं की जासूसी का खुलासा हाल ही में किया गया था। 

यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फोन टैपिंग और हैकिंग को लेकर अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी वाड्रा के आरोप महत्वपूर्ण है। लेकिन बीजेपी इन आरोपों को बहुत तवज्जो नहीं दे रही है।

यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा। अदालत ने जाँच का आदेश दिया है। बहरहाल, यह गंभीर मामला फ़िलहाल दबकर रह गया है।

पेगासस मामले में राहुल गांधी समेत समूचे विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा था। 

संसद के शीतकालीन सत्र में इस पर चर्चा के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन हंगामे की वजह से संसद में इस पर चर्चा नहीं हो पाई।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें