मोरारी बापू ने कहा, हनुमान पर बयानबाज़ी बंद की जाए
रामकथा कहने के लिए मशहूर मोरारी बापू ने हनुमान पर हो रही बयानबाज़ी पर ग़ुस्सा जताते हुए कहा है कि लोग हनुमान पर कुछ कहने से बाज़ आएँ। उन्होंने कहा कि लोग हनुमान के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश न करें।मोरारी बापू ने कहा कि हनुमान किसी एक के न होकर सबके हैं, यह कोई नहीं कह सकता कि वे किसी जाति या समुदाय के थे। 'हम जोड़ने पर हैं, आप तोड़ने पर हैं। ऐसी हरकत से बाज आएँ,' संत ने कहा। उन्होंने कहा, 'हनुमान प्राण हैं, हनुमान वायु हैं, वे सबकुछ हैं, वे सबके हैं।'मोरारी बापू ने यह बात हनुमान के नाम पर कई लोगों के कई तरह के बयान आने के बाद कही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया तो किसी दूसरे राजनेता ने उन्हें आदिवासी करार दिया। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के मुताबिक़, हनुमान ब्राह्मण थे क्योंकि वे जनेऊ पहनते थे। भारतीय जनता पार्टी की सांसद सावित्रीबाई फुले ने कहा कि हनुमान मनुवादियों के ग़ुलाम थे। मोरारी बापू का विडियो आप नीचे दिए गए ट्वीट में सुन सकते हैं।
बाज़ आओ, हनुमान हम सबके हैं - हम जोड़ने में पड़े हैं, आप तोड़ने में पड़े हो - मोरारी बापू 👍 pic.twitter.com/8tVk58ZX41
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) December 6, 2018