ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म अमेजन फिर विवादों में है। मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कंपनी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
राज्य के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा के अनुसार अमेजन के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म पर बेचे जा रहे चॉकलेट रैपर, फेस मास्क, सेरेमिक मग, कपड़ों और जूतों तक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा होना बेहद आपत्तिजनक है।
मिश्रा ने कहा, ‘मध्य प्रदेश की सरकार राष्ट्र के अपमान के किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी।’
मिश्रा ने आगे बताया कि तिरंगे के अपमान को लेकर उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है, ‘अमेजन के मालिक और अन्य जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज करें।’
बता दें, अमेजन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है। इस सेल के तहत ही तमाम उत्पादों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छापकर बेचा जा रहा है।
पहले भी दिया था अल्टीमेटम
गृहमंत्री मिश्रा ने ई-कॉमर्स कंपनियों पर हथियार और मादक पदार्थ की ब्रिकी को लेकर पूर्व में तीखी नाराजगी जताई थी। उन्होंने अमेजन और फ्लिपकार्ट को चेतावनी दी थी कि चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामान की बिक्री बिना देर किए बंद करें।
मिश्रा ने अमेजन और फ्लिपकार्ट को नशीले पदार्थों की बिक्री बंद करने का अल्टीमेटम भी दिया था।