+
कोरोना अपडेट: अमेरिका में 7 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित, 37 हज़ार लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: अमेरिका में 7 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित, 37 हज़ार लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 22,50,790 हो गयी है। इस वायरस से अब तक 1,54,266 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 22,50,790 हो गयी है। इस वायरस से अब तक 1,54,266 लोगों की मौत हो चुकी है। 

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में अब तक 14,378 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 480 लोगों की मौत हुई है। 1,991 लोग ठीक हो चुके हैं। 

भारतीय नेवी के 26 नाविक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद इनके पूरे आवासीय इलाक़े को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है। 

इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 50 नये मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में अब तक कुल 1,360 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

आगरा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 24 नये मामले आने के बाद शहर में अब तक 196 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

अमेरिका में इस वायरस का कहर जारी है। यहां 7,10,021 लोग संक्रमित हैं जबकि 37,158 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए पाकिस्तान को 8.4 लाख डॉलर की सहायता दी है। 

पाकिस्तान में अब तक तब्लीग़ी जमात से जुड़े 429 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यहां 7 हज़ार से ज़्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 137 लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,90,839 हो चुकी है जबकि मौतों का आंकड़ा 20,002 तक पहुंच चुका है। 

इटली भी इस महामारी से जूझ रहा है। यहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1,72,434 जबकि मरने वालों की संख्या 22,745 हो चुकी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें