+
कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 32 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 32 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित

दुनिया भर में 32,20,969 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2,28,251 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दुनिया भर में 32,20,969 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस से अब तक 2,28,251 लोगों की मौत हो चुकी है। 10 लाख से ज़्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की तादाद 33,000 से ज़्यादा हो गयी है जबकि 1,074 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 9,915, गुजरात में 4,082, दिल्ली में 3,439, मध्य प्रदेश में 2,561, राजस्थान में 2,438, तमिलनाडु में 2,162 और उत्तर प्रदेश में 2,134 मामले सामने आ चुके हैं। 

इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 1485 हो गए हैं। मध्य प्रदेश में कुल मामलों के 57 फ़ीसदी मामले इंदौर से आए हैं। 

मेघालय सरकार ने राज्य के 11 में से 10 जिलों को ग्रीन ज़ोन घोषित कर दिया है और एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति भी दे दी है। 

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में 7 मई तक धारा 144 को बढ़ा दिया गया है। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,64,572 हो गयी है जबकि 61,669 लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 2,502 लोगों की मौत हुई है। 

स्पेन में 2,36,899 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 24,275 लोगों की जान जा चुकी है। 

इटली में 2,03,591 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 27,682 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में 15,759 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 346 लोगों की जान जा चुकी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें