विदेशों से चंदा नहीं ले सकेंगे 12 हज़ार से ज्यादा एनजीओ
गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि 6 हजार से ज्यादा एनजीओ ऐसे हैं जिनका एफसीआरए लाइसेंस शुक्रवार रात को खत्म हो गया। इनमें से अधिकतर एनजीओ की ओर से लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए आवेदन नहीं किया गया।
एफसीआरए लाइसेंस के जरिए ही विदेशों से चंदा हासिल किया जा सकता है।
गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी का एफसीआरए लाइसेंस रिन्यू करने से इंकार कर दिया था। कुल मिलाकर ऐसे एनजीओ की संख्या 12 हजार से ज्यादा है, जो अब विदेशों से चंदा हासिल नहीं कर सकेंगे।
इनमें ऑक्सफैम इंडिया ट्रस्ट, जामिया मिलिया इसलामिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, लेप्रसी मिशन इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स और इंडिया इसलामिक कल्चरल सेंटर का भी नाम शामिल है।
भारत में अब 16819 एनजीओ ऐसे हैं जिनके पास एफसीआरए लाइसेंस है। इन एनजीओ ने अपने लाइसेंस को रिन्यू करा लिया है।
बीते दिनों मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी का लाइसेंस रिन्यू न करने पर खासा विवाद हुआ था। गृह मंत्रालय ने कहा था कि इस फैसले पर फिर से विचार करने को लेकर उससे कोई भी अनुरोध नहीं किया गया है।
मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी के मुताबिक़, उनसे कहा गया है कि जब तक यह विवाद सुलझ नहीं जाता तब तक वह अपने किसी भी विदेशी सहायता वाले खाते का इस्तेमाल ना करें।