एक-दूजे के हुए दीपिका और रणवीर, तसवीरों ने मचाया धमाल
दीपिका-रणवीर ने इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी व सिंधी रीति-रिवाज से शादी की। लोग शादी की तसवीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं।
दीपिका-रणवीर की शादी की तसवीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी और रिसेप्शन की फ़ोटो शेयर की हैं। दोनों ने इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में दो दिन (14-15 नवंबर) कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की। लोग इनकी शादी की तसवीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं। शादी की डेट को लेकर चल रही अटकलें तब खत्म हो गई थीं, जब उन्होंने शादी का कार्ड अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन दिया। इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां पहुँची।दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा।