+
<span>एक-दूजे के हुए दीपिका और रणवीर, तसवीरों ने मचाया धमाल</span>

एक-दूजे के हुए दीपिका और रणवीर, तसवीरों ने मचाया धमाल

दीपिका-रणवीर ने इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी व सिंधी रीति-रिवाज से शादी की। लोग शादी की तसवीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं।

दीपिका-रणवीर की शादी की तसवीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी और रिसेप्शन की फ़ोटो शेयर की हैं। दोनों ने इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में दो दिन (14-15 नवंबर) कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की। लोग इनकी शादी की तसवीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं। शादी की डेट को लेकर चल रही अटकलें तब खत्म हो गई थीं, जब उन्होंने शादी का कार्ड अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन दिया। इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां पहुँची।दूसरा रिसेप्शन 28 नवंबर को मुंबई में होगा।  

 - Satya Hindi

रिसेप्शन में स्टार कपल बहुत खूबसूरत लगे रहे थे।

 - Satya Hindi

रणवीर ने काले रंग की शेरवानी पहनी थी और उन पर यह काफ़ी सूट कर रही थी। शेरवानी पर गोल्डन वर्क था।

 - Satya Hindi

रिसेप्शन में कई मेहमान भी पहुँचे और उन्होंने इसे ख़ूब एन्जॉय किया।

 - Satya Hindi

रिसेप्शन के दौरान भी दोनों हँसते और बातचीत करते दिखे।

 - Satya Hindi

दीपिका ने प्लेन गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी। मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी सजाए दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

 - Satya Hindi

शादी की रस्म के दौरान दीपिका और रणवीर

 - Satya Hindi

कोंकणी रस्म से भी हुई शादी

 - Satya Hindi

लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं दीपिका

 - Satya Hindi

ये हाथ कभी न छोड़ेंगे

 - Satya Hindi

लोगों ने शादी की तसवीरों को बहुत पंसद किया है

 - Satya Hindi

रणवीर को तिलक लगाती महिला

 - Satya Hindi

दीपिका को भी लगाया तिलक

 - Satya Hindi

दीपिका भी पूरी मस्ती के मूड में दिखाई दीं

 - Satya Hindi

रणवीर ने भी शादी को खूब एन्जॉय किया फोटो : इंस्टाग्राम

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें