मानसून प्रकोप- कर्नाटक, तेलंगाना, केरल में रेड अलर्ट; कुछ जगह स्कूल बंद
उत्तर भारत में कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही आने के बाद क्या अब दक्षिण भारत में भी ऐसे ही प्रकोप आने की आशंका है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से घर के अंदर रहने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है। मौसम विभाग ने कर्नाटक, तेलंगाना और केरल के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक में मौसम विभाग ने तटीय क्षेत्रों में लोगों से जलभराव की संभावना वाले क्षेत्रों से दूर रहने को कहा है और उनसे कमजोर संरचनाओं से दूर रहने को कहा है जो लगातार बारिश के कारण ढह सकती हैं।
रायगढ़ में दो दिन स्कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग द्वारा जारी 'रेड अलर्ट' के बीच अधिकारियों ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गुरुवार तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने जिले के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले सोमवार को मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी और 27 जुलाई तक महाराष्ट्र के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने कहा है कि रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों में भारी से भारी बारिश होगी। बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील में एक पहाड़ी ढलान पर भूस्खलन हुआ जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई लापता हो गए।
तेलंगाना में भी छुट्टी की घोषणा
भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ तेलंगाना ने आज सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। मंगलवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में दो लड़कियाँ एक उफनती धारा में बह गईं। राज्य में कई स्थानों पर सड़क संपर्क बाधित हो गया।
In view of heavy rains in #Telangana, the @cyberabadpolice has advised all private companies to resort to phased logouts for Tuesday & Wednesday.
— Telangana Digital Media Wing (@DigitalMediaTS) July 25, 2023
The different timings for phased log-outs have been given to reduce traffic jams across #Hyderabad.#TelanganaRains #HyderabadRains pic.twitter.com/EQwsqAMaF4
नोएडा में स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाक़ों में जलभराव हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश होने से भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने आज के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
एनसीआर में भारी बारिश के मद्देनजर, नोएडा जिला प्रशासन ने बुधवार को घोषणा की कि क्षेत्र के सभी स्कूल दिन भर बंद रहेंगे। कई इलाकों में जलभराव के बाद यह घोषणा की गई। बुधवार की सुबह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तेज बारिश हुई।