+
कोरोना: मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे पीएम मोदी

कोरोना: मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे पीएम मोदी

कई विशेषज्ञों ने चेताया है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए जरूरी है कि केंद्र व तमाम राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर रहें। 

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। कोरोना के तेज रफ्तार मामलों ने एक बार फिर केंद्र व राज्य सरकारों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। उधर, ओमिक्रॉन भी लगातार फैल रहा है। 

प्रधानमंत्री इससे पहले भी कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मुख्यमंत्रियों से वर्चुअल बैठक करते रहे हैं। कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को प्रीकॉशन या बूस्टर डोज लगा रही है। 

इसके साथ ही 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना का टीका लग रहा है। 

कई विशेषज्ञों ने चेताया है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए जरूरी है कि केंद्र व तमाम राज्य सरकारें पहले से इंतजाम करके रखें जिससे कोरोना की दूसरी लहर जैसे हालात फिर से न बनें। 

इसी बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में निजी दफ़्तरों को बंद करने का आदेश दिया गया है। अब इन दफ़्तरों में वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था रहेगी। इस आदेश से केवल उन्हीं दफ्तरों को छूट मिली है जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में सभी रेस्तरां, बार बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ टेकअवे की सुविधा दी गई है। 

तमाम राज्य सरकारों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के मौके पर ही पाबंदियां आयत कर दी थीं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें