+
अब 'महामिलावट 'में संभावनाएँ ढूँढ रहे हैं 'साहेब'!

अब 'महामिलावट 'में संभावनाएँ ढूँढ रहे हैं 'साहेब'!

बीजेपी और प्रधानमंत्री जिस विपक्षी गठजोड़ को 'महामिलावट' कह कर उसका मजाक उड़ाया करते थे, उसी में अपने सहयोगी तलाश रहे हैं। 

नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिन विपक्षी दलों का 'मिलावटी', 'महामिलावटी' और तरह तरह के उदाहरणों से उपहास करते थे, उनमें अपने साथी तलाश रहे हैं। पिछले पाँच साल में उनकी सरकार के कारोबार और चुनाव प्रचार के दौरान के उनके व्यवहार को देखने के बाद भी क्या कोई नया साथी उनसे हाथ मिलाएगा, यह तो आने वाले दिनों का राजनीतिक घटनाक्रम ही बताएगा। लेकिन जिन्हें वह महामिलावटी कहकर तिरस्कृत करते थे, उसी विपक्षी एकजुटता को लेकर बनते माहौल ने भारतीय जनता पार्टी खेमे में बेचैनी बढ़ा दी है। 

'ठग बंधन'

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  पूरे चुनाव प्रचार अभियान में विपक्षी दलों में हुई एकजुटता को ‘मिलावटी सरकार’ या 'महामिलावटी गठबंधन' 'ठग बंधन ' कहा गया।  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बार-बार कहा कि अगर इन विपक्षी दलों की सरकार बनती है तो हर दिन कोई एक नया प्रधानमंत्री बनेगा। 

भाजपा और उसके समर्थक विपक्षी दलों की कोशिशों को यह सवाल उठाकर बेअसर करने की कोशिश करते रहे हैं कि उनका नेता कौन है। पूरे चुनाव अभियान में  ‘मिलावटी विपक्ष’ की बात उठाकर आम मतदाताओं में भ्रम पैदा करने की कोशिश बड़े पैमाने पर की। 

भाजपा मतदाताओं के मन में यह बात बैठाना चाहती थी कि स्थायी सरकार के लिए सिर्फ भाजपा ही विकल्प है।

गुजरात मॉडल गायब

पिछले पाँच सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने जितने भी चुनाव लड़े हैं, उनमें प्रचार मुद्दों पर केंद्रित होने की बजाय धर्म, राष्ट्रवाद और विपक्षी दलों से जुड़े पुराने मुद्दों के इर्द गिर्द ही घूमते रहे। गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री के भाषणों से गुजरात मॉडल गायब रहा। ऐसा ही कुछ कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनावों के दौरान भी दिखा। यही नहीं लोकसभा चुनावों के इस प्रचार अभियान में भी भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों पर वोट माँगने की हिम्मत नहीं जुटा पायी। 

अब जब सत्ता से दूर होने के आकलन आने लगे हैं तो भारतीय जनता पार्टी उन नेताओं की तरफ हाथ बढ़ाने के लिए लालायित दिख रही है जो कल तक महामिलावटी की श्रेणी में आते थे।

बड़ी मिलावट बीजेपी में

अगर पार्टियों के गठबंधन को ही प्रधानमंत्री मिलावटी बोलते हैं तो यह भी एक हक़ीक़त है कि उनके सत्ताधारी गठबंधन में यह मिलावट ज्यादा बड़ी है क्योंकि उसमें विपक्ष के मुक़ाबले ज़्यादा राजनीतिक पार्टियों का समावेश है। चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले जो विपक्ष सहमा-सहमा सा दिखता था, हर चरण के मतदान के बाद उसका विश्वास बढ़ता गया और अब वह एकजुट होकर वैकल्पिक सरकार की रूपरेखा पेश करने की कोशिश में है।

 इसके ज़रिए विभिन्न दल एक मंच पर आने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन भाजपा के हिसाब से ऐसी हर कोशिश मिलावटी है। सच्चाई तो यह है कि विभिन्न राजनीतिक दलों का एक साथ आना भारत के संघीय ढांचे की ताकत को दर्शाता है। अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग क्षेत्रों, वर्गों और विचारों का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

कोई एक पार्टी सभी की नुमाइंदगी का दावा नहीं कर सकती। आपस में समझौते करके इनका एक साथ आना केंद्र में स्थिरता का प्रतीक है ना कि कोई महामिलावट?

आम तौर यह देखने में आया है की गठबंधन सरकारों में लोकाभिमुख नीतियों के आगे बढ़ने की संभावना अधिक होती है। सत्ताधारी वर्ग में किसी एक दल का एकाधिकार नहीं होता है और उसे अन्य सहयोगियों की बातें भी सुननी होती हैं, इस वजह से जनता के अनुकूल फ़ैसले लिए जाते हैं। 

मजबूत सरकार?

साल 2004  में बनी यूपीए की पहली सरकार को इस सन्दर्भ में देखा जा सकता है। मनरेगा, मिड डे मील, खाद्य सुरक्षा, सूचना का अधिकार जैसे फ़ैसले गठबंधन की सरकारों के दौर में ही लिए गए। इसी संदर्भ में अमित शाह के बयान को देखा जाना चाहिए जिसमें वह कहते हैं कि विपक्षी की ओर से मजबूर सरकार का प्रस्ताव दिया जा रहा है, जबकि भाजपा मजबूत सरकार का वादा कर रही है। लोकतंत्र में यह जरूर है कि सरकार आम जनता के सामने मजबूर रहे न कि जनमानस की इच्छाओं के ख़िलाफ़ जाकर मजबूत रहे। 

नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिस मजबूत सरकार की बात करते हैं, उसके शासन को भी देश की जनता ने अच्छी तरह से देखा है। नोटबंदी, जीएसटी, जैसे निर्णयों का सामना किया है। 

समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में शक्तियों को केंद्रित करके कैबिनेट व्यवस्था को तार-तार करने का काम भी देश की जनता ने देखा है।

पिछले पाँच साल में प्रधानमंत्री कार्यालय में सारी शक्तियाँ केंद्रित होने से संस्थाओं को ख़ासा नुकसान पहुँचा है। सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग ,नीति आयोग, सीबीआई जैसी जाँच एजेंसियों  की विश्वसनीयता में गिरावट को पूरे देश ने देखा है। और यह सब एक मजबूत सरकार के नाम पर किया गया। अब देश की जनता का जनमत ही इस ओर इशारा कर रहा है, उसे ऐसी मजबूत सरकार चाहिए या नहीं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें