खराब मौसम बताकर बिजनौर सभा कैंसल, मोदी ने वर्चुअल रैली की, जयंत का कटाक्ष - धूप तो खिली है
बीजेपी को बिजनौर का आज का घटनाक्रम महंगा पड़ सकता है। प्रधानमंत्री मोदी को आज बिजनौर में रैली को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम बताकर इस रैली को कैंसल कर दिया गया। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि बिजनौर में तो धूप खिली है। रालोद नेता जयंत चौधरी ने इस मामले में जबरदस्त कटाक्ष किया है। हालांकि पीएम मोदी ने बाद में बिजनौर, अमरोहा आदि इलाकों के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित किया।जयंत चौधरी ने आज मेरठ कैंट में बीजेपी पर निशाना साधा। क्योंकि खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मोदी की पहली फिजिकल रैली रद्द कर दी गई। जयंत चौधरी, जिनके पास पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाटों और किसानों के बीच पर्याप्त समर्थन और आधार है, ने कहा कि बीजेपी अपने वादों को निभाने में विफल रहने के बाद लोगों का सामना करने के लिए भी तैयार नहीं है।
उन्होंने मेरठ कैंट में एक रैली में कहा, "बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था। अगर पीएम आज उनके पास जाते तो लोग सवाल पूछते। इसलिए अचानक बीजेपी का मौसम खराब हो गया।" बिजनौर में विधानसभा की आठ सीटें हैं, जिनमें से पांच बीजेपी के पास हैं और बाकी तीन समाजवादी पार्टी के पास हैं। जिस जिले में लगभग 50 प्रतिशत आबादी दलितों और मुसलमानों की है, वहां दो लोकसभा सीटें हैं- बिजनौर और नगीना- दोनों ही मायावती की बहुजन समाज पार्टी के पास हैं।
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं के साथ जन चौपाल कार्यक्रम में यूपी की मनोदशा उजागर की है।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 7, 2022
यूपी की जनता ने नकली समाजवादियों, गुंडों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, भाई-भतीजावादियों और तुष्टीकरण को नकार दिया है। #यूपी_में_मोदी_योगी pic.twitter.com/8UuENBvE9i
जाट नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस टिप्पणी पर भी कटाक्ष किया कि वह अन्य दलों को "शांत" करेंगे। उन्होंने कहा, "वे चाहते हैं कि हम ठंडे हो जाएं, लेकिन यहां बहुत गर्मी है। वे जिन्ना के बारे में बात करना चाहते हैं लेकिन हम नौकरियों और गन्ने के बकाये के बारे में बात करना चाहते हैं।"मोदी की बिजनौर रैली कैंसल होना सोशल मीडिया पर मुद्दा बन गया है। लोगों ने लिखा है कि बिजनौर में तो धूप खिली हुई लेकिन पीएम की रैली किस डर में कैंसल कर दी गई। एक यूजर ने मजाक में लिखा है - भाइयों-बहनों आइए मोदी जी के लिए मौसम बनाते हैं, ताकि वो रैली कर पाएं।
राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मेरठ कैंट विधानसभा प्रत्याशी मनीषा अहलावत के चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी नीतियों के विषय में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हैं बिजनौर में धूप खिली हुई है पीएम साहब रैली छोड़कर भाग रहे हैं बीजेपी हार रही है pic.twitter.com/ceDQFd8yNA
— Yogender Ahlawat (@YogenderAhlawa7) February 7, 2022
मोदी की वर्चुअल रैलीबिजनौर की फिजिकल रैली कैंसल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया। मोदी ने जनचौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के युवकों के सामने अवसरों की कमी न हो, यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के मतदाताओं के साथ जन चौपाल कार्यक्रम में यूपी की मनोदशा उजागर की है।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 7, 2022
यूपी की जनता ने नकली समाजवादियों, गुंडों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, भाई-भतीजावादियों और तुष्टीकरण को नकार दिया है। #यूपी_में_मोदी_योगी pic.twitter.com/8UuENBvE9i
उन्होंने कहा - गंगा एक्सप्रेस वे के रूप में इस इलाके को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है। बिजनौर से मुरादाबाद तक के 4 लेन हाइवे पर भी तेजी से काम हो रहा है। इससे पूरा जिला आसपास के सभी प्रमुख स्थानों से जुड़ जाएगा।मोदी ने संबोधन की शुरुआत मशहूर कवि और बिजनौर इलाके के रहने वाले दुष्यंत कुमार की कविता के जरिए की। मोदी ने कहा - मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा। मोदी ने कहा -
“
यहां आते-आते कई नदियां सूख जाती हैं। मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिजनौर के लिए वर्चुअल रैली में
दरअसल, प्रधानमंत्री का यह कटाक्ष राज्य के सपा कार्यकाल का दौर और अखिलेश यादव पर था। मोदी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में विकास का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों और उनके करीबियों में ठहरा हुआ था। इसके बाद मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मौजूदा कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और यूपी में विकास का चौतरफा दावा कर दिया।