पुलवामा कांड में लापरवाही के आरोप पर घिरे मोदी, सरकार चुप, विपक्ष का हमला
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बरती गई लापरवाही के आरोप पर विपक्षी दलों ने आज शनिवार को मोदी सरकार को घेर लिया। राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस इंटरव्यू को शेयर किया है, जो मलिक ने पत्रकार करण थापर को द वायर के लिए दिया है। खास बात यह है कि सरकार ने मलिक के आरोपों पर चुप्पी साध ली है। हालांकि बीजेपी के नेता छोटे-छोटे मुद्दों पर बयान दे रहे हैं लेकिन मलिक पर सभी चुप हैं। सत्य हिन्दी पर उस इंटरव्यू को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सत्यपाल मलिक ने कहा है कि फरवरी 2019 का पुलवामा आतंकी हमला, जिसमें 40 सैनिकों की जान चली गई थी, नरेंद्र मोदी सरकार की "अक्षमता" और बड़े पैमाने पर खुफिया विफलता का नतीजा था।
द वायर के इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा है - मलिक ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा है: "प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से बहुत नफरत नहीं है।"
“प्रधानमंत्री जी को corruption से कोई बहुत नफ़रत नहीं है।" pic.twitter.com/GzhsSGB2qP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2023
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को दोहराया और मोदी पर 2019 के आम चुनावों से पहले अपनी व्यक्तिगत छवि को "बचाने" के लिए इस घटना को "दबाने" का आरोप लगाया।
.@narendramodi जी, पुलवामा हमला और उसमें 40 जांबाजों की शहादत आपकी सरकार की गलती से हुई।
— Congress (@INCIndia) April 14, 2023
अगर हमारे जवानों को एयरक्राफ्ट मिल जाता तो आतंकी साजिश नाकाम हो जाती।
आपको तो इस गलती के लिए एक्शन लेना था और आपने ना सिर्फ इस बात को दबाया पर अपनी छवि बचाने में लग गए।
पुलवामा पर सत्यपाल… pic.twitter.com/6qBVTpMqtk
कांग्रेस ने कहा - @narendramodi जी, पुलवामा हमला और 40 वीरों की शहादत आपकी सरकार की गलती के कारण है। अगर हमारे जवानों को विमान मिल जाता तो आतंकी साजिश नाकाम हो जाती। इस गलती के लिए आपको कार्रवाई करनी पड़ी और आपने न केवल इस मामले को दबा दिया बल्कि अपनी छवि भी बचाने लगे। पुलवामा पर सत्यपाल मलिक का बयान सुनकर देश स्तब्ध है।
कांग्रेस पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मलिक द्वारा किए गए खुलासे को "बहुत अफसोसनाक" बताया। ट्विटर पर उन्होंने लिखा: मैंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल @सत्यपाल मलिक की @करणथापर_टीटीपी के साथ बातचीत को बहुत ध्यान से देखा। अगर पूर्व माननीय राज्यपाल जो कह रहे हैं वह सही है तो कम से कम कहना बहुत परेशान करने वाला है। यह अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में बहुत खराब छवि पेश करेगा।
I watched Former Jammu & Kashmir Governor @SatyapalMalik6 conversation very carefully with @KaranThapar_TTP .
— Manish Tewari (@ManishTewari) April 14, 2023
If what the Former Hon’ble Governor is saying is correct it is very very disturbing to say the least. It will play out very badly in the international arena. https://t.co/A9ORdWr1tc
कांग्रेस के कई और नेताओं ने भी इंटरव्यू को शेयर किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार से सवाल पूछे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मलिक की इस टिप्पणी का जिक्र किया कि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से कोई समस्या नहीं है। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उच्च संवैधानिक पदों के लिए चुने गए व्यक्ति अगर इस तरह का बयान देते हैं, तो इससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार भाजपा के लिए प्राथमिकता नहीं है।
पुलवामा हमले का सच सामने आ रहा है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 15, 2023
नकली और जुमलेबाज संघी राष्ट्रवादियों का असली चेहरा सामने आ रहा है।
लोकसभा चुनावों से पहले पुलवामा क्यों हुआ, सबको समझ आ रहा है। pic.twitter.com/e6fctBEySS
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने भी अपने ट्विटर पेज पर द वायर का इंटरव्यू साझा किया। आरजेडी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से हिंदी में ट्वीट किया, “पुलवामा हमले का सच सामने आ रहा है। फर्जी और नौटंकी करने वाले संघी राष्ट्रवादियों का असली चेहरा सामने आ रहा है। सभी समझ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा क्यों हुआ।