दीपिका पर ग़लत जानकारियाँ फ़ैलाने वाले ट्विटर यूज़र्स को फ़ॉलो करते हैं मोदी
विरोधियों के ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल बनाने और उनके बारे में ग़लत और बेबुनियाद बातें सोशल मीडिया के ज़रिए फैलाने के आरोप बीजेपी नेताओं पर लगते रहे हैं। पर इसमें सबसे परेशान करने वाली बात यह उभर कर आई है कि ट्विटर पर ऐसे कई यूजर्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ऊँचे और महत्वपूर्ण पद पर बैठे लोग भी फ़ॉलो करते हैं।
फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़े होने पर उनके ख़िलाफ़ जो ज़बरदस्त हमले किए गए थे और जिस तरह उन्हें निशाने पर लेकर उनके ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाया गया था, वह तो पहले से ही सार्वजनिक है।
दीपिका पादुकोण और उनकी फ़िल्म ‘छपाक’ के ख़िलाफ़ ग़लत जानकारियाँ फैलाने वाले 80 ट्वटिर यूज़र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़ॉलो करते हैं।
वेबसाइट ऑल्टन्यूज़ ने अपनी पड़ताल में यह पाया है। इस वेबसाइट के प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर यद दावा किया है। उन्होंने कहा है, 'ऑल्ट न्यूज़ ने उन ट्विटर अकाउंटस का विश्लेषण किया है जिन्होंने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद 'छपाक' फ़िल्म के बारे में भ्रामक बातें फ़ैलाईं। इसमें परेशान करने वाला एक पैटर्न उभरा- ऐसे कम के कम 80 अकाउंटस को प्रधानमंत्री फ़ॉलो करते हैं।'
Alt News analysed Twitter accounts that had shared misinformation about 'Chhapaak' after Deepika Padukone's visit to JNU. A disturbing pattern emerged - at least 80 such accounts are followed by Prime Minister Modi. | @ArchitMeta https://t.co/wr7IlXZuuC
— Pratik Sinha (@free_thinker) February 14, 2020
इसे कुछ उदाहरणों से समझा जा सकता है। बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि ‘राष्ट्र की पीठ में छुरा भोंकने’ और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के साथ खड़े होने के लिए दीपिका पादुकोण को माफ़ी माँगनी चाहिए।
BJP Jammu and Kashmir President Sh. @RavinderBJPJK seeks apology from Bollywood Actress Deepika Padukone for backstabbing the nation and bringing disgrace to country by standing with anti national forces (tukde tukde gang) in JNU.
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) January 9, 2020
Media Source pic.twitter.com/4Yfy6SLFp0
बीजेपी सांसद सुब्रमणियन स्वामी ने कहा कि ईशकरण दीपिका पादुकोण और फ़िल्म के निर्माताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमे का क़ानूनी नोटिस बना रहा है। यदि उन्होंने पात्र का नाम मुसलमान से बदल कर हिन्दू कर दिया है तो यह मानहानि का मामला है।
सतीश मैसूरिया ने ट्वीट कर कहा कि लक्ष्मी अगरवाल ने 2005 में नई दिल्ली में नदीम ख़ान के विवाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसके ऊपर क्रूर एसिड हमला हुआ। दीपिका पादुकोण ने उसका नाम बदल कर हिन्दू नाम राजेश क्यों कर दिया? मैसूरिया के ट्विटर हैंडल पर जाने से पता चलता है वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने के दावा करते हैं। यह बीजेपी का छात्र संगठन है।
#SM#boycottchhapaak
— Satish Maisuriya🇮🇳 (@satishmaisuriya) January 8, 2020
Laxmi Agarwal faced a brutal Acid attacked in 2005 in New Delhi by Nadeem Khan as she refused to marry him
Question : Why in film @deepikapadukone changed the name "Nadeem Khan" to Hindu name "Rajesh"?
Shameless Hindus will still watch film and clap
ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी वेबसाइट पर ऐसे 84 लोगों के ट्विटर हैंडल, ट्विटर यूजर नेम, ट्विटर बायो, लिंक वगैरह डाले हैं।
इसी तरह हरियाण बीजेपी के प्रचार प्रमुख जवाहर यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या दीपिका पादुकोण देश को बताएगी की लक्ष्मी पर एसिड अटैक करने वाले नदीम खान का नाम छपाक फ़िल्म में राजेश क्यों किया?
क्या @deepikapadukone देश को बताएगी की लक्ष्मी पर एसिड अटैक करने वाले नदीम खान का नाम छपाक फ़िल्म में
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) January 8, 2020
राजेश क्यों किया ।#BoycotChhapaak #BoycotDeepikaPadukone
इसमें अहम बात यह है कि फ़िल्म के विलन का मुसलमान नाम बदल कर हिन्दू नाम नहीं किया गया है। लेकिन तमाम लोग इसी पर गुस्सा जता रहे हैं और दीपिका को इसी मुद्दे पर निशाने पर ले रहे हैं। इनमें से 84 लोगों को प्रधानमंत्री फ़ॉलो करते हैं।