मोदी बर्थडेः कोई लगा रहा झाड़ू, तो कोई कर रहा रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन यादगार बनता जा रहा है। कहीं चीतों के बोलने पर बहस हो रही है कि चीता दहाड़ता है या मिमियाता है तो कहीं केंद्रीय मंत्री इस मौके पर झाड़ू लगाकर तो कोई रक्तदान कर जश्न मना रहा है। बनारस के युवा हाथों पर हर हर मोदी खुदवा कर खुश हैं। इतना अनूठा बर्थडे शायद ही किसी प्रधानमंत्री का मनाया गया हो।
Railway Minister Ashwini Vaishnaw takes part in 'Swachhata Pakhwada' at Delhi's Hazrat Nizamuddin station
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/JXJxDB2azH#AshwiniVaishnaw #SwachhataPakhwada #PMModiBirthday #PMModi pic.twitter.com/zMl3QMXRcZ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर झाड़ू लगाते देखा जा सकता है। इसी तरह एक और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, किरण रिजिजू रक्तदान करते नजर आए। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत यूपी के कई मंत्री रक्तदान करते दिखे।
दरअसल, पार्टी की तरफ से निर्देश दिया गया था कि इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन पर सफाई पखवाड़ा और रक्तदान कैंप आयोजित किए गए। रेलवे ने सफाई पखवाड़ा शनिवार से शुरू किया और मंत्री अश्विनी वैष्णव झाड़ू लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगाने लगे। हालांकि उन्हें झाडू लगाता देखकर इक्का-दुक्का रेलवे अधिकारी ही झाडू लगाने को तत्पर हुए। बाकी काम रेलवे के सफाई कर्मचारियों ने संभाला।
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी पीएम मोदी के जीवन पर है। जिसमें वो सारे फोटो हैं, जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी रही है।
Your dedication for the welfare of our country and its people is highly appreciated. May you have the strength and health to achieve all your goals. Take a day off and enjoy your Birthday, sir. Happy Birthday @narendramodi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 17, 2022
बॉलीवुड के सितारों शाहरुख खान, अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक ने पीएम को बर्थ डे पर मुबारकबाद बोला। शाहरुख खान की प्रतिक्रिया थोड़ी अलग भी थी। उन्होंने पीएम मोदी को सलाह दे डाली कि थोड़ा समय निकालकर आज बर्थडे को एन्जॉय करें। बाकी लोगों की सामान्य प्रतिक्रिया रही। तमाम ने उनकी दीर्घायु की कामना की।
Such a smol meow from such a big cat 🥹 Hope our new cheetah friends survive and thrive pic.twitter.com/vWFW1OEvgA
— Rahul Sabharwal (@rubberneckin) September 17, 2022
क्या चीता दहाड़ता है
बीजेपी ने कई दिनों से चीते के साथ मोदी की तस्वीरों का पोस्टर जारी किया था। जिसमें चीते को दहाड़ता हुआ बताकर उसकी तुलना मोदी से की गई। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने रिसर्च करके बताया कि चीता दहाड़ता नहीं है, मिमियाता है। कई लोगों ने कहा कि चाटुकार मोदी जी को उल्लू बना रहे हैं। एक यूजर ने तो चीते के मिमियाने की वीडियो क्लिप भी डाली है।
बहरहाल, तमिलनाडु में और भी रोचक ढंग से मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। तमिलनाडु बीजेपी शनिवार 17 सितंबर को पैदा हो रहे बच्चों को गोल्ड की रिंग बांट रही है। ऐसे परिवारों को 720 किलोग्राम मछली बांटी जा रही है।