प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शीन जिनपिंग से मिलने के लिए महाबलीपुरम पहुँच चुके हैं। वह पहले हवाई जहाज़ से चेन्नई पहुँचे और वहाँ से हेलीकॉप्टर से महाबलीपुरम गए। महाबलीपुरम में दोनों नेताओं में अनौपचारिक बातचीत होगी। जिनपिंग दोपहर बाद 2.10 पर चेन्नई पहुँचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी भाषा में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और उम्मीद जताई कि शी जिनपिंग से उनकी बातचीत अच्छी और कामयाब होगी।
चीनी राष्ट्रपति के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी भी होंगे। मोदी और उनकी टीम में शामिल विदेश मंत्री एस. जयशंकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल 55 किलोमीटर दूर महाबलीपुरम जाएँगे। शीर्ष स्तर पर बातचीत के बाद वे शाम को पुरातत्व महत्व की कुछ जगहों पर जाएँगे, शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे। शी जिनपिंग के सम्मान में डिनर रखा गया है।
लोगों की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि क्या दोनों देशों के बीच विश्वास बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी और क्या फ़ैसले लिए जाएंगे।