विक्रम जोशी हत्याकांड: अब मायावती ने भी कहा- यूपी में चल रहा जंगलराज
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर कांग्रेस के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती पर यह आरोप लगते रहते हैं कि वह योगी सरकार के ख़िलाफ़ नरम रहती हैं लेकिन पत्रकार की हत्या के बाद उन्होंने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश को कई बार अपनी सोशल इंजीनियरिंग की गणित से फतेह कर चुकीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के जंगलराज में ग़ाज़ियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल किया गया, जिनकी मृत्यु हो जाने पर दुःखी परिवार के प्रति बीएसपी संवेदना व्यक्त करती है।’
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘पूरे उत्तर प्रदेश में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है।’
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला था। राहुल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।’ राहुल ने योगी सरकार के राम राज देने के दावों को कठघरे में खड़ा करते हुए आगे कहा, ‘वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।’
प्रियंका भी हमलावर
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मंगलवार को इस घटना पर ट्वीट किया था। प्रियंका ने लिखा था, ‘ग़ाज़ियाबाद एनसीआर में है। यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए।’कांग्रेस महासचिव ने कहा था, ‘एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी। इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा’
विक्रम की बुधवार सुबह मौत हो गई। उन्हें सोमवार रात को इलाक़े के बदमाशों ने गोली मार दी थी। विक्रम ने कुछ समय पहले पुलिस में कुछ बदमाशों के ख़िलाफ़ उनकी भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।
विक्रम को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह मोटरसाइकिल पर अपनी बेटियों के साथ घर लौट रहे थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने विक्रम को घेरकर पीटा था और गोली मार दी थी। जोशी को स्थानीय यशोदा अस्पताल ले जाया गया था।