'धार्मिक स्थलों को बनाया जा रहा निशाना, बिगड़ सकते हैं हालात'
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि देश में बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी व आसमान छू रही महंगाई से त्रस्त जनता का ध्यान बंटाने के लिए बीजेपी व उनके सहयोगी संगठनों द्वारा चुन-चुन कर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा। बीएसपी प्रमुख ने चेताया है कि इससे उत्तर प्रदेश में कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं।
मायावती ने कहा कि आजादी के कई सालों बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल व अन्य स्थलों के मामलों की आड़ में षड्यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एक धर्म समुदाय के स्थानों से जुड़े नाम भी एक-एक करके बदले जा रहे हैं, इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव व भाईचारा नहीं रहेगा बल्कि नफरत और द्वेष की भावना ही पैदा होगी। उन्होंने कहा कि इससे न तो देश का भला होगा और न ही आम जनता का।
बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि विवाद, ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों को खोले जाने की मांग को लेकर सियासी माहौल गर्म है।
मायावती ने आम लोगों से अपील की है कि वे इससे जरूर सावधान रहें। उन्होंने बीजेपी से भी इस ओर ध्यान देने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उसे सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी।