+
शहीद शुभम की मां ने 50 लाख का चेक लेकर पहुंचे मंत्री से कहा- तमाशा मत करिए

शहीद शुभम की मां ने 50 लाख का चेक लेकर पहुंचे मंत्री से कहा- तमाशा मत करिए

राजौरी में शहीद होने वालों में कैप्टन शुभम गुप्ता भी है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार से ही वायरल एक वीडियो में यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को उन्हें 50 लाख का चेक देने की कोशिश करते दिखाया गया है। शुभम की रोती हुई मां को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'ये तमाशा मत लगाओ...' लेकिन फोटो खिंचवाने और वीडियो बनवाने वाले नेताओं को इसका होश कहां। उन्हें हर जगह राष्ट्रवाद और वोट दिखता है। पढ़िए दिल को हिलाने वाली कहानीः

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर के दौरान आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए थे। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने शुक्रवार को शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचकर उन्हें चेक देने के दौरान जबरन फोटो खिंचाने के लिए उन्हें मजबूर किया। बिलखती हुई मां को कुछ भी होश नहीं था। वो बस यही कह रही थीं- ये तमाशा बंद करो, कोई मेरे शुभम को लौटा दे...। 

 - Satya Hindi

कैप्टन शुभम गुप्ता

राजौरी में बुधवार को आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए। कैप्टन गुप्ता का पार्थिव शरीर शुक्रवार को आगरा स्थित उनके घर लाया गया। शुभम के साथ शहीद होने वालों में मैंगलोर (कर्नाटक) के कैप्टन एम वी प्रांजल, जम्मू-कश्मीर में अजोटे के हवलदार अब्दुल माजिद, नैनीताल (उत्तराखंड) में हल्ली पाडली निवासी लांस नायक संजय बिष्ट और अलीगढ़ (यूपी) के पैराट्रूपर सचिन लोर। इन सभी शहीदों के लिए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का तांता लग गया। भाजपा नेताओं ने पुरानी घटनाओं को दोहराते हुए इन सभी के फोटो शेयर किए।

शुभम गुप्ता के घर जाकर चेक देने का मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में शुभम की रोती हुई  मां को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ये तमाशा मत लगाओ, भाई", जबकि यूपी के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय उन्हें 50 लाख रुपये का चेक देने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा नेता, मंत्री के सहयोगी, शुभम की मां का हाथ पकड़ते हैं और उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए खड़ा करते हैं। जब मंत्री और उनके साथी कैमरे के सामने पोज दे रहे थे तो शुभम गुप्ता की मां खुद को छुड़ाने की कोशिश करती नजर आईं।

यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की इस हरकत की विपक्षी नेताओं ने तीखी आलोचना की, जिन्होंने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो साझा किया। ट्विटर यूजर्स ने भी इसे 'असंवेदनशील' और दुख के समय में प्रचार पाने का प्रयास माना। समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक ट्वीट में कहा, ''यह शर्मनाक है...भाजपा नेता सैनिकों की शहादत पर भी राजनीति में शामिल हो गए...भाजपा को मारे गए सेना अधिकारी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।''

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी मंत्री की आलोचना की। उन्होंने लिखा-  ''मां गमगीन होकर गुहार लगा रही है फिर भी मंत्री अपना फोटो सेशन जारी रखे हुए हैं। यह कैसी बेशर्मी है?... शहीद परिवार को कैमरे के बिना शांति से शोक मनाने भी नहीं देंगे। हृदयहीन।''

आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा ने भी इस घटना पर मंत्री और भाजपा की निंदा की। राघव ने लिखा-  ''कैप्टन शुभम गुप्ता ने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया...उनकी मां दुखी हैं और बेसब्री से अपने बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही हैं। उनके गमगीन दुख के बीच, यूपी की भाजपा सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय बेशर्मी से अपने पीआर के लिए एक तस्वीर लेने पर अड़े हुए हैं, जबकि मां ने उनके दुख को तमाशा न बनाने की अपील की है। शर्म आनी चाहिए।''

कांग्रेस के भी तमाम नेताओं ने यूपी के मंत्री के कृत्य की निन्दा की है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें