#MeToo में कई हस्तियों के नाम, आलोक नाथ पर रेप का आरोप
विंता नंदा ने अपने फेसबुक पेज एक पोस्ट लिखी है। पोस्ट में उन्होंने 90 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल 'तारा' में मुख्य भूमिका निभाने वाले और इंडस्ट्री में 'संस्कारी' के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता का जिक्र किया है।
विंता ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उनके साथ बलात्कार किया और इससे पहले सीरियल 'तारा' की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ भी बदतमीजी की। हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में नवनीत का जिक्र नहीं किया है। उनके मुताबिक अभिनेता ने उन्हीं के घर में बलात्कार किया और मारपीट की। निशान ने विंता का साथ दिया है और उनके आरोपों को सही बताया है। नवनीत ने उन्हें ड्रग लेने वाली कहने पर 1994 में आलोक नाथ पर 1 करोड़ का मुकदमा भी ठोका था।
विंता के आरोपों पर आलोक नाथ ने कहा है कि विंता के साथ रेप हुआ होगा, लेकिन इस मामले से मेरे कोई संबंध नहीं है।मैं न तो इससे इनकार करता हूं और न ही इसे स्वीकार करता हूं। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने कहा है कि वह आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी।
In truth & solidarity.
— Sandhya Mridul (@sandymridul) October 10, 2018
I’m with you @vintananda #metoo pic.twitter.com/ZoiT2dT3yL
विंता के अलावा संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न और खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वह एक सीरियल की शूटिंग कर रही थीं जिसमें आलोक नाथ उनके पिता और रीमा लागू उनकी मां की भूमिका कर रही थीं। संध्या ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि एक दिन जल्दी शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम बाहर डिनर के लिए गई तो आलोक नाथ ने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली और वह नशे में मेरे नजदीक बैठने की जिद करने लगे। इसके बाद मैं बिना डिनर किए ही अपने होटल लौट आईं।
संध्या ने बताया है कि इसके बाद आलोक नाथ होटल में आकर जबरन उनके कमरे में घुस आए। संध्या ने लिखा है कि इसके बाद जितने दिनों तक शूटिंग चली तब तक आलोक नाथ लगातार उन्हें शराब के नशे में रात में फोन करते थे या दरवाजा खटखटा कर परेशान करते थे।
यह #MeToo का ही असर है कि एआईबी ने तन्मय भट को हटा दिया है। एआईबी ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी है।
एआईबी ने कहा है कि मुताबिक, 'हम एआईबी और इसके सह-संस्थापक व सीईओ तन्मय भट के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगे रहे आरोपों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। तन्मय एआईबी से अलग हो रहे हैं और अगले नोटिस तक वह ग्रुप के किसी भी काम का हिस्सा नहीं होंगे।' इसके साथ ही गुरसिमरन खंबा को भी अस्थाई छुट्टी पर भेज दिया गया है।
All my life I have tried to be a decent man, to do the right thing.
— Rajat Kapoor (@mrrajatkapoor) October 7, 2018
If however, I have slipped and through my actions or words
caused pain or hurt or trauma to absolutely anybody, please accept my
apology.
अभिनेता रजत कपूर पर भी एक महिला पत्रकार ने ग़लत व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। पत्रकार ने कहा कि एक इंटरव्यू में रजत कपूर ने उनसे गलत ढंग से सवाल-जवाब किए थे। हालांकि मामला बढ़ने से पहले ही रजत ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी है। रजत ने ट्वीट किया, ‘मैंने अपनी पूरी जिंदगी कोशिश की है कि मैं एक सभ्य इंसान बनूं और वही करूं जो सही है। हालांकि मेरे किसी काम से या शब्दों से किसी को भी तकलीफ हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं’।
एक महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2015 में फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन टूर के दौरान विकास बहल ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। महिला ने कहा है कि एक बार विकास ने मेरी ड्रेस के अंदर अपना हाथ डाल दिया।ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीड़ित महिला का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा, 'मैं उस महिला की बात पर पूरा विश्वास करती हूं। फिल्म क्वीन की शूटिंग के दौरान विकास उन्हें जबरन गले लगाते थे और सेक्स से जुड़ी बातें किया करते थे।
My statement in light of the recent HuffPost article and breaking up of Phantom . There are two pages.. pic.twitter.com/WCAsaj6uFR
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 7, 2018
मामले में विकास बहल को इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर असोसिएशन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फैंटम कंपनी में उनके पार्टनर रहे फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने इसके लिए महिला से माफ़ी मांगी है। अनुराग ने लिखा है कि विकाल बहल ने उस महिला के साथ जो किया उन्हें इस बारे में पता था लेकिन कंपनी की पॉलिसी के कारण वह इस मामले में कुछ नहीं कर सके। अनुराग ने आगे बताया कि पीड़िता उनकी टीम का हिस्सा थी और उसे उन पर पूरा भरोसा था।
#Metoo कैंपेन में मशहूर लेखक चेतन भगत पर भी आरोप लगे हैं। एक महिला ने कुछ स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर डाले हैं। इसमें महिला और चेतन भगत के बीच बातचीत का जिक्र है। सोशल मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद चेतन भगत ने महिला और अपनी पत्नी से माफी मांगी है। चेतन भगत ने कहा है, ‘मैं इस पोस्ट के लिए माफी मांगता हूं। ये स्क्रीन शॉट सालों पुराना है। एक महिला उन्हें खास लगी थी, वो एक अच्छी इंसान और सबसे अलग थी। मुझे उस महिला से एक खास कनेक्शन सा महसूस होता था।’
(1)
— Natasha Hemrajani (@radiantbear) October 6, 2018
My #MeToo has singer Kailesh Kher & model Zulfi Syed, from when I was a newly appointed young woman photographer at Hindustan Times in Bombay, 2006.
Tweeting this thread for all to draw strength & speak out
❤️@photowallah@shubhangisapien@TheRestlessQuil@AnooBhu@weeny
एक महिला फोटो जर्नलिस्ट ने ट्वीट कर कैलाश खेर पर आरोप लगाया है कि जब वह अपनी एक अन्य महिला साथी के साथ उनका इंटरव्यू करने गई थीं तब उन्होंने यौन उत्पीड़न का प्रयास किया था। महिला ने आरोप लगाया है कि कैलाश खेर दोनों महिलाओं के बीच में बैठ गए और लगातार अपना हाथ हमारी जांघों पर रखने लगे। महिला ने मॉडल जुल्फ़ी सैयद पर भी कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं।
इधर, तनुश्री दत्ता की शिकायत पर महाराष्ट्र महिला आयोग ने नाना पाटेकर व तीन अन्य लोगों को नोटिस भेजा है और 10 दिन में इसका जवाब देने को कहा है। इनमें निर्माता समी सिद्दीकी, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और निर्देशक राकेश सारंग शामिल हैं।