+
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी को मुफ़्त वैक्सीन: सिसोदिया

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी को मुफ़्त वैक्सीन: सिसोदिया

अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी के लिए मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की है।

अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी के लिए मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की है। यह केंद्र सरकार की घोषणा से अलग है। केंद्र सरकार ने भी कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त टीकाकरण की घोषणा की है, लेकिन दूसरे चरण में सिर्फ़ 60 वर्ष से अधिक आयु वालों और 45 से अधिक आयु के लोगों में कोमोर्बिडिटीज वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाई जानी है। यानी सिर्फ़ ऐसे लोगों को ही वैक्सीन मुफ़्त लगाई जाएगी और वह भी कुछ तय अस्पतालों में ही। केंद्र ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है कि सभी लोगों को मुफ़्त में टीका लगाया जाएगा या नहीं। 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि 10 हज़ार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और 20 हज़ार से ज़्यादा निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगवाया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि 10 हज़ार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगवाने वालों को मुफ़्त में टीका लगाया जाएगा। बाद में सरकार ने घोषणा की थी कि निजी अस्पतालों में टीके का एक डोज 250 रुपये में मिलेगा। बाद में केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा था कि टीकाकरण के काम में सभी निजी अस्पतालों का इस्तेमाल किया जाए। उन अस्पतालों का भी जो सरकार के स्वास्थ्य बीमा स्कीम के अंतर्गत नहीं आते हैं। 

लेकिन अब जो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है उसके तहत  दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सभी को फ्री में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। 

सिसोदिया ने इसके लिए 50 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर रोज़ 45 हज़ार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 60 हज़ार प्रति दिन किया जाएगा।

दिल्ली के 192 अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दिल्ली सरकार के 56 अस्पताल शामिल हैं। इनमें 60 साल से ऊपर के लोगों और 45 साल से ऊपर के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जो कोमोर्बिडीटीज वाले हैं। माना जाता है कि अगले चरण में सभी को टीका लगाया जा सकेगा।

इसके साथ ही सिसोदिया ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा है कि अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा और हर व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा उपलब्ध होगा, अस्पताल में पुराने इलाज की हर जानकारी उपलब्ध होगी।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनियों में सरकार की तरफ़ से ध्यान और योग के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएँगे। उन्होंने कहा कि वह देशभक्ति बजट के नाम से बजट पेश कर रहे हैं। 

 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें