+
मंगलुरु में ऑटो ब्लास्ट आतंकी घटनाः पुलिस

मंगलुरु में ऑटो ब्लास्ट आतंकी घटनाः पुलिस

कर्नाटक के मंगलुरु में शनिवार शाम एक ऑटो में विस्फोट हुआ था। कर्नाटक के डीजीपी ने रविवार को इसे आतंकी घटना बताया है। राज्य के गृह मंत्री का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही हैं।

कर्नाटक के मंगलुरु में एक ऑटो में हुए विस्फोट को पुलिस ने आतंकी घटना बताया है। ऑटो में विस्फोट शनिवार शाम को हुआ था। कर्नाटक पुलिस का कहना है कि ऑटोरिक्शा में विस्फोट कोई हादसा नहीं था, बल्कि गंभीर नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया आतंकी कृत्य था। कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने कहा कि पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ इस घटना की जांच कर रही है।

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले में पुलिस की सहायता कर रही हैं। बता दें कि कर्नाटक में चंद महीनों में चुनाव होने वाले हैं और राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस तरह की घटना से राज्य पुलिस बहुत सतर्क हो गई है।

गृह मंत्री ने कहा कि विस्फोट में घायल हुआ शख्स अभी बोल नहीं सकता है। पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है। शुरुआती जांच में आतंकवादी गतिविधि का संकेत मिला है। एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों को सूचित किया गया है। अगले एक या दो दिनों में ठोस जानकारी मिल सकती है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने ऑटोरिक्शा के अंदर "बैटरी के साथ जला हुआ प्रेशर कुकर" बरामद किया है। डीजीपी सूद ने कहा कि मुख्य आरोपी ऑटो में बैठा यात्री है। यात्री के पास एक आधार कार्ड था जो बाद में हुबली के एक व्यक्ति का पाया गया। आधार कार्ड पर फोटो उसकी तरह लग रही थी, लेकिन यह उसकी नहीं है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कुछ टारगेट करने की योजना बना रहा था, लेकिन हम उसके टारगेट के बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं। हम हाल के कोयंबटूर विस्फोट से उसके संबंध से इनकार नहीं कर रहे हैं। वह कर्नाटक से है और पिछले कुछ महीनों में राज्य के बाहर यात्रा कर चुका है। उसने हाल ही में कोयम्बटूर और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों की यात्रा की थी। यह कम तीव्रता का बम था।  

एक इमारत के पास जहां निर्माण कार्य चल रहा था, वाहन में विस्फोट होने से दो लोग - ऑटो रिक्शा चालक और एक यात्री घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा साझा किए गए स्थान के सीसीटीवी दृश्यों में मामूली विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा में आग लगते हुए दिखाया गया है। 

पुलिस कमिश्नर एन शशिकुमार ने बताया कि ड्राइवर ने कहा था कि उसने आग देखी। फिलहाल ड्राइवर और यात्री का इलाज चल रहा है और दोनों अभी बोलने में असमर्थ हैं। हम जनता से अफवाह नहीं फैलाने का अनुरोध करते हैं। उन्हें शांत रहना चाहिए और घबराना नहीं चाहिए। एक बार जब हम उनसे बात करेंगे तो हम अपडेट करेंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें