कोलकाता में ममता बनर्जी ने दिखाया आपातकाल
कोलकाता में हुई ममता बनर्जी की विशाल जनसभा 1977 की याद ताज़ा कर रही है। उस समय रामलीला मैदान में इंदिरा गाँधी के विरुद्ध इतनी ही जबर्दस्त जनसभा हुई थी। विरोधी दलों के नेता दहाड़ रहे थे और इंदिरा का सिंहासन डोल रहा था। सारा रामलीला मैदान खचाखच भरा हुआ था और हमें पास में स्थित हिंदी संस्था संघ की छत पर चढ़कर नेताओं के भाषण सुनने पड़े थे।
- ममता की सभा में भी लाखों श्रोता थे और वक्ताओं के आक्रमण भी कम तीखे नहीं थे लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा कि मोदी के ख़िलाफ़ इतनी तेज़ जहरीली हवा क्यों बह रही है मोदी ने न तो आपातकाल थोपा, न विरोधी नेताओं को हथकड़ियाँ पहनाईं और न ही अख़बारों और टीवी चैनलों का गला घोंटा! तो फिर हुआ क्या
हुआ यह कि 2014 में देश में पहली बार किसी एक विरोधी दल की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी। लोगों की आशाएँ-अपेक्षाएँ आसमान छूने लगीं। हिंदुत्ववादी सोचने लगे अब सावरकर और गोलवलकर के सपनों का भारत बनेगा। ग़ैर-राजनीतिक जनता ने सोचा कि एक मज़बूत नेता आया है, पहली बार। वह भारत का नक्शा ही बदल देगा।
यह भी पढ़ें : पीएम पद पर फ़ैसला बाद में करने पर राज़ी सभी बीजेपी विरोधी दल
मोदी ने भी एक से एक बढ़कर वादे किए। वे वादे जुमले बनकर रह गए। नोटबंदी, जीएसटी, फ़र्ज़ीकल स्ट्राइक, सीबीआई, रिजर्व बैंक आदि मामलों ने सिद्ध किया कि यह सरकार बेरहम और बेलगाम है। इसके पास न तो गाँठ की बुद्धि है और न ही अनुभव! यह नौकरशाहों की नौकर है।
यह भी पढ़ें : 'ममता दी' को राहुल की चिट्ठी : कहा, उम्मीद है एकजुटता बनेगी
हिंदुत्ववादियों को अफ़सोस है कि यह राष्ट्रवादी सरकार कांग्रेस से भी बदतर निकली। न राम मंदिर बना, न समान आचार संहिता बनी और न ही कश्मीर का मसला सुलझा। मजबूर होकर अब संघ को भी बोलना पड़ रहा है, चाहे दबी ज़ुबान से ही सही।
बीजेपी भाई-भाई कंपनी में बदली!
मोदी सरकार ने पहले अनुसूचितों का अनुचित पक्ष लिया और फिर सवर्णों को बेवकूफ़ बनाने के लिए 10 प्रतिशत का आरक्षण घोषित कर दिया। न वह इधर की रही और न उधर की! इससे भी ज़्यादा बुरा यह हुआ कि मोदी की व्यक्तिगत छवि इंदिरा गाँधी की आपातकालीन छवि से भी बदतर बन गई। आडवाणीजी और जोशीजी के साथ जो औरंगज़ेबी बर्ताव हो रहा है और बीजेपी के मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और कार्यकर्ताओं की जो उपेक्षा हो रही है, उसने बीजेपी को भाई-भाई कंपनी में बदल दिया है। इसीलिए विपक्ष के नेताओं के पास कोई वैकल्पिक नक्शा नहीं होने के बावजूद लोग उनकी आवाज़ पर कान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : क्या ममता की रैली से उठेगी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी