+
ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को हटाया 

ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को हटाया 

पिछले महीने हुए उपचुनाव में सागरदीघि सीट पर कांग्रेस मे टीएमसी से छीन ली थी और कांग्रेस नेता बैरन बिस्वास ने जीत हासिल की थी है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री गुलाम रब्बानी को उनके पद से हटा दिया। और अब इस विभाग को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पास ही बनाकर रखा हुआ है।

पद से हटाए गये गुलाम रब्बानी को पश्चिन बंगाल के हॉर्टिकल्चर मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने यह निर्णय पिछले महीने हुए उपचुनाव में सागरदीघि विधानसभा सीट हारने के बाद लिया है।

पिछले महीने हुए उपचुनाव में सागरदीघि सीट पर कांग्रेस मे टीएमसी से छीन ली थी और कांग्रेस नेता बैरन बिस्वास ने जीत हासिल की थी है। उपचुनाव हारने के बाद से ममता बनर्जी ने इसे कांग्रेस और वाम मोर्चे की मिलीभगत कहा था।  दिसंबर 2022 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सुब्रत साहा के निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी।

विधानसभा चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी ने कांग्रेस और भाजपा से समान दूरी बनाकर रखने के की घोषणा की थी। लेकिन राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद टीएमसी ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए अपने दो नेताओं को कांग्रेस की मीटिंग में भेजा गया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ गठबंधन के साथ आ सकती हैं।

ममता बनर्जी सामाजिक कल्याण निधि आवंटित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ के 29 और 30 मार्च को दो दिवसीय धरने पर भी बैठेंगी। ममता गांधी का यह धरना कोलकाता में बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगी।  

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें