विपक्ष के लिए ईडी, सीबीआई, 'मेहुल भाई' को मदद कहां से आईः खड़गे
भारत में मोस्ट वॉन्टेड मेहुल चोकसी के मामले में कांग्रेस ने आज मंगलवार को पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। एक बड़े घटनाक्रम में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ अपना रेड कॉर्नर नोटिस वापस ले लिया है। मेहुल के वकील ने कहा कि ऐसा हमारी पिटीशन पर हुआ। इस मामले में सीबीआई को मुंह की खानी पड़ी है। अब मेहुल का प्रत्यर्पण और मुश्किल हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री के "मेहुल भाई" को छोड़ा जा रहा है।
खड़गे ने आज मेहुल भाई का नाम खास संदर्भ में लिया है। दरअसल, कांग्रेस पहले आरोप लगाती रही है कि प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में मेहुल चोकसी मौजूद था और पीएम मोदी ने उसे ''अपने मेहुल भाई बैठे हैं'', कह कर संबोधित किया था। कांग्रेस ने इस आशय का वीडियो सबूत के तौर पर जारी किया था। उस वीडियो और कांग्रेस के आरोप का बीजेपी और पीएमओ ने कभी खंडन नहीं किया।
खड़गे ने हिंदी में किए गए ट्वीट में अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर "सबसे अच्छे दोस्त" के लिए संसद ठप हो सकती है, तो पांच साल पहले फरार हुए "पुराने दोस्त" को मदद से कैसे वंचित किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का "न खाने दूंगा" का वादा एक और "जुमला" बन गया था जब देश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
विपक्षी नेताओं के लिए ED-CBI, पर मोदी जी के "हमारे मेहुल भाई" के लिए इंटरपोल से रिहाई !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 21, 2023
जब "परम मित्र" के लिए कर सकते हैं संसद ठप्प,
तो "पुराना मित्र" जिसको किया था 5 साल पहले फ़रार,
भला उसकी मदद से कैसे करें इंकार?
डूबे देश के हज़ारों-करोड़,
"न खाने दूंगा" बना जुमला बेजोड़ !
पीटीआई के मुताबिक 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक लोन धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल द्वारा वापस ले लिया गया। मंगलवार को इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले की जानकारी दी है। मेहुल चोकसी के वकील, विजय अग्रवाल ने कहा- कानूनी टीम के प्रयासों और मेरे मुवक्किल के मामले की वास्तविकता के कारण, उसका आरसीएन रद्द कर दिया गया है, और अंततः सच्चाई की जीत हुई है। चोकसी जनवरी 2018 में भारत से भाग गया था। उसके भागने के बाद सीबीआई ने उसके और उसके भतीजे नीरव मोदी के खिलाफ पीएनबी घोटाले में मामले दर्ज किए।
Why is the Government stalling discussions in the Parliament?
— Leader of Opposition, Rajya Sabha (@LoPIndia) March 21, 2023
Is it not the responsibility of the Government to run the house and address issues of national interest?
If there is ‘Saaf Niyat, Sahi Vikas’, why running away from debate, PM Saab?
इस बीच, अंग्रेजी में एक अन्य ट्वीट में खड़गे ने कहा, सरकार संसद में चर्चा क्यों रोक रही है? क्या सदन चलाना और राष्ट्रहित के मुद्दों को सुलझाना सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? अगर साफ नीयत तो बहस से क्यों भाग रहे हैं पीएम साहब?
अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल चर्चा और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग कर रहे हैं। संसद के बजट सत्र में इस मुद्दे पर हंगामे के साथ-साथ बीजेपी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भारतीय लोकतंत्र के बारे में विदेशों में की गई अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की गई है। इन दोनों मुद्दों पर संसद आज सातवें दिन भी ठप है।