+
हैशटैग #MainBhiChowkidar उल्टा पड़ा, नीरव मोदी को पीएम ने किया रिप्लाई!

हैशटैग #MainBhiChowkidar उल्टा पड़ा, नीरव मोदी को पीएम ने किया रिप्लाई!

कांग्रेस की ओर से हैशटैग #ChowkidarChorHai चलाया गया तो बीजेपी की ओर से हैशटैग #MainBhiChowkidar चलाया गया। लेकिन बीजेपी को ख़ासी किरकिरी झेलनी पड़ी।

 - Satya Hindi

 - Satya Hindi

हैशटैग #MainBhiChowkidar में पूर्व केंद्रीय मंत्री एम. जे. अकबर ने ट्वीट किया कि वह इस अभियान का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं तो इस पर अभिनेत्री रेणुका सहाणे ने ट्विटर पर ही उन्हें जवाब दिया कि अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं है। 

 - Satya Hindi

इस तरह काफ़ी देर तक नीरव मोदी के पैरोडी अकाउंट वाला स्क्रीनशॉट वायरल होता रहा और कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक भिड़ते रहे। कुल मिलाकर यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में चौकीदार शब्द दोनों ही पार्टियाँ के प्रचार में अहम रहेगा। आने वाले दिनों में जब चुनाव प्रचार और तेज़ होगा तो कांग्रेस भी बीजेपी के जवाब में वीडियो ला सकती है। चुनाव नतीजे आने तक दोनों ही दलों के समर्थकों में आगे भी सोशल मीडिया पर जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें