महुआ मोइत्रा ने पवार को कहा अडानी का दोस्त, मीडिया को दुर्लभ प्रजाति
शुक्रवार की शाम एनडीटीवी इंडिया ने देश के बड़े नेताओं में से एक शरद पवार का इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू में पवार ने हिंडनबर्ग के मसले पर अडानी समूह का बचाव करते हुए कहा था कि यह रिपोर्ट उनको निशाना बनाने के लिए ही छापी गई थी। पवार ने केवल अडानी का बचाव ही नहीं किया बल्कि संसद न चलने को लेकर विपक्ष की आलोचना भी की।
पवार ने इस इंटरव्यू में संयुक्त विपक्ष की जेपीसी की मांग को खारिज कर दिया। पवार ने राहुल गांधी की अडानी-अंबानी पर हमले की राजनीति से भी असहमति जताई।
Adani owned channel interviewing Adani’s friends to tell us how he is being targeted
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 7, 2023
Long live Indian Media - you truly are a rare species! pic.twitter.com/8mw22Mr4Uk
एनडीटीवी द्वारा शरद पवार का इंटरव्यू करने और पवार द्वारा अडानी का बचाव करने तथा विपक्ष की जेपीसी मांग को खारिज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने मीडिया और एनडीटीवी पर हमला बोला है।
मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘अडानी की कंपनी का चैनल, अडानी के दोस्त का इंटरव्यू करके हमको बता रहा है कि अडानी को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय मीडिया जिंदाबाद, आप(मीडिया) वास्तव में मीडिया एक दुर्लभ प्रजाति हो’।