फिल्म अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में जैसे-जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस ने अब तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा और घरेलू सहायिका से पूछताछ की है जिसमें कई जानकारियां सामने आई हैं।
तुनिषा की घरेलू सहायिका ने पुलिस को जानकारी दी है कि शीज़ान खान तुनिषा को उर्दू सिखा रहा था। इसके अलावा तुनिषा घर पर अक्सर बुर्का पहना करती थी।
घरेलू सहायिका ने यह भी खुलासा किया है कि शीज़ान खान तुनिषा के घर चार-पांच दिन तक लगातार रुका करता था। पुलिस शीज़ान खान और तुनिषा शर्मा के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप मैसेज की जांच कर रही है।
तुनिषा शर्मा की मौत का मामला सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। वालिव पुलिस ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा और घरेलू सहायिका से गुरुवार को पूछताछ की जिसमें दोनों ने कई खुलासे किए हैं। तुनिषा की घरेलू सहायिका ने पुलिस को बताया है कि शीज़ान खान से मिलने के बाद तुनिषा ने घर पर हिजाब पहनना शुरू कर दिया था। इसके अलावा जब भी शीज़ान तुनिषा के घर पर आता था तो वह उसे उर्दू सिखाया करता था।
तुनिषा की घरेलू सहायिका ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि तुनिषा और शीजान के परिवार वालों में रजामंदी हो गई थी और बहुत जल्द दोनों शादी करने वाले थे लेकिन अचानक शीज़ान ने तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया जिसके बाद वह काफी परेशान रहने लगी।
घरेलू सहायिका ने पुलिस को बताया है कि ब्रेकअप के बाद तुनिषा कई कई घंटे तक लगातार रोती रहती थी जिससे उसे मानसिक तनाव होने लगा था।
ड्रग्स लेने का आरोप
पुलिस ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा का भी बयान दर्ज किया है। वनीता ने वालिव पुलिस को बताया है कि तुनिषा के पर्सनल ड्राइवर ने उन्हें बताया था कि शीज़ान ड्रग्स लिया करता था। वनीता ने पुलिस को यह भी बताया कि जबसे शीज़ान तुनिषा की जिंदगी में आया था तब से उसकी लाइफस्टाइल ही बदल गई थी। तुनिषा की मां ने कहा कि उन्होंने ब्रेकअप के बाद शीज़ान खान से बात कर शादी करने के लिए कहा था लेकिन शीज़ान ने उनकी बात नहीं मानी। जिसका नतीजा यह रहा कि उनकी बेटी की मौत हो गई।
वालिव पुलिस ने अभी तक कुल 21 लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें तुनिषा के मामा पवन शर्मा और दूसरे लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने बीती रात मौका ए वारदात पर जाकर सीन रीक्रिएट किया ताकि पता लग सके कि आखिरकार तुनिषा शर्मा की मौत कैसे हुई। इसके अलावा पुलिस ने तुनिषा का आईफोन भी अनलॉक कर लिया है और अब पुलिस तुनिषा के व्हाट्सएप मैसेज की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
सीक्रेट गर्लफ्रेंड!
वालिव पुलिस स्टेशन के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि शीज़ान के व्हाट्सएप चैट का भी पुलिस ने बैकअप ले लिया है जिनको कुछ दिनों पहले डिलीट कर दिया गया था। पुलिस के सूत्रों ने यह भी बताया है कि शीज़ान पिछले कई दिनों से एक लड़की के संपर्क में था और उससे लगातार व्हाट्सएप पर चैट कर रहा था।
पुलिस को अंदेशा है कि जिस लड़की से शीज़ान चैट और बातचीत किया करता था वह लड़की उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रही है।
मां से मिले अठावले
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिषा की मां वनीता से उनके घर पर जाकर मुलाकात की। रामदास अठावले ने सत्य हिंदी से बातचीत में कहा कि तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां गहरे सदमे में है। अठावले ने कहा कि वनीता शर्मा चाहती हैं कि आरोपी शीज़ान खान को कड़ी से कड़ी सजा मिले और हम भी चाहते हैं कि आरोपी शीज़ान को फांसी की सजा हो।
अठावले ने बताया कि वह इस मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत करेंगे और आरोपी शीज़ान को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करेंगे।