महाराष्ट्र: राज्यपाल ने एनसीपी को बातचीत के लिए बुलाया

07:50 am Nov 12, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम हर पल बदल रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बातचीत के लिये राजभवन बुलाया है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं को सरकार के गठन के लिये ही बुलाया गया है। मलिक ने कहा कि हम सरकार गठन के बारे में कांग्रेस से चर्चा करके कोई फ़ैसला लेंगे। 

एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि सोमवार शाम को 8:30 बजे उनके पास राज्यपाल की ओर से फ़ोन आया और उन्होंने मिलने के लिये बुलाया। पवार ने पार्टी नेताओं छगन भुजबल, जयंत पाटिल और अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल से मुलाक़ात की। 

दूसरी ओर, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सोमवार को दिन भर चली माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने पर अपना रुख साफ़ नहीं किया है। सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई थी और उसके बाद शाम को 4 बजे महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी आलाकमान ने बैठक की थी। राज्य में सरकार गठन को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से बात हुई है। लेकिन शिवसेना को समर्थन देने को लेकर कांग्रेस कोई फ़ैसला नहीं कर सकी। 

सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी मुंबई में पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों से राजनीतिक हालात पर चर्चा की और शरद पवार की उद्धव ठाकरे से भी मुलाक़ात हुई। लेकिन सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हो सकी। 

उधर, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी संकट गहरा गया है। सोमवार शाम को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र और वर्ली सीट से विधायक आदित्य ठाकरे और पार्टी के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की। राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि उन्होंने राज्यपाल से 2 दिन का समय माँगा था लेकिन राज्यपाल ने समय देने से इनकार कर दिया। ठाकरे ने कहा कि उनका सरकार बनाने का दावा अभी ख़ारिज नहीं हुआ है और हम राज्य में सरकार बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। 

ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी, दोनों ही पार्टियों से हमारी बातचीत चल रही है और राज्य में दूसरा सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने की हैसियत से यह हमारा अधिकार है कि हम सरकार बनाने का दावा करें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मसले पर मंगलवार को मुंबई में बैठक होगी और बैठक में ही इस बारे में फ़ैसला लिया जायेगा।