नासिक में बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, 30 झुलसे

02:46 pm Oct 08, 2022 | सत्य ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार सुबह हुए एक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग झुलस गए। यह हादसा एक बस में आग लगने की वजह से हुआ। झुलसे हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बस में आग लगी दिखाई दे रही है। 

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। 

पुलिस अफसरों ने बताया कि यह एक लग्जरी पैसेंजर बस थी और जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त यह नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर जा रही थी। बस में आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल सका है। 

लेकिन अचानक आग लगने से यात्रियों को बस से निकलने का मौका नहीं मिला और वे आग की चपेट में आ गए। 

एक के बाद एक हादसे 

बीते दिनों में एक के बाद एक ऐसे कई हादसे हुए हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बुधवार रात को हुए एक हादसे में मूर्ति विसर्जन के दौरान सैकड़ों लोग माल नदी के किनारे पर इकट्ठा हुए थे लेकिन अचानक पानी का तेज बहाव आया और कई लोग इसके साथ बह गए। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हुए थे। 

केरल के पलक्कड़ में हादसा

बुधवार रात को ही केरल के पलक्कड़ में यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस यात्री बस की केरल सरकार की एक बस के साथ जबरदस्त टक्कर हुई। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यात्री बस में स्कूली छात्र और टीचर थे और यह एर्नाकुलम से तमिलनाडु के ऊटी जा रही थी जबकि केरल सरकार की बस कोयंबटूर जा रही थी। 

मंगलवार रात को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुए सड़क हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई थी। यहां एक बस खाई में गिर गई थी। बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 20 लोगों की तलाश में आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है।