महाराष्ट्र : मराठा समुदाय को 16 फ़ीसदी आरक्षण का बिल पास
फडणवीस सरकार ने मराठों को नौकरी और शिक्षा में 16 फ़ीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा है। आरक्षण की माँग को लेकर मराठा लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे।
महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को आरक्षण देने से संबंधित विधेयक गुरुवार को विधानसभा में पास हो गया। राज्य सरकार ने मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा था। विधानसभा में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमने मराठा आरक्षण के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है और आज हम विधेयक लाए हैं।'
यह भी पढ़ें : जब 50% की सीमा तो महाराष्ट्र में 68% आरक्षण संभव कैसे?
बता दें कि बुधवार को ही विधानसभा स्पीकर ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही थी।