+
राहुल ने पूछा- एक लाख करोड़ की धारावी की जमीन अडानी को तो सेफ़ कौन?

राहुल ने पूछा- एक लाख करोड़ की धारावी की जमीन अडानी को तो सेफ़ कौन?

नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में पीएम मोदी के नारे 'एक है तो सेफ है' नारे की धज्जियां उड़ा दीं और इसे अडानी से जोड़ते हुए धारावी प्रोजेक्ट के मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के कौन-कौन से प्रोजेक्ट गुजरात भेज दिए गए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (18 नवंबर) को स्थानीय कारीगरों और लघु उद्योग प्रतिनिधियों से मिलने के लिए मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी का दौरा किया। यह दौरा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले हुआ, जहां राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है। गांधी ने इस मौके पर कारोबारी गौतम अडानी के मुंबई में बढ़ते प्रभाव और विशेष रूप से धारावी में विवादास्पद पुनर्विकास प्रोजेक्ट पर जबरदस्त हमला किया।

 - Satya Hindi

धारावी के लोगों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एक सेफ का उन्होंने प्रदर्शन किया। गांधी ने मुंबई की भूमि और संसाधनों पर कॉर्पोरेट नियंत्रण को निशाने पर लिया, विशेष रूप से धारावी के पुनर्विकास में अडानी की भागीदारी को निशाना बनाया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के कॉर्पोरेट वर्चस्व से शहर के चरित्र में भारी बदलाव आ सकता है और सार्वजनिक हित को नुकसान हो सकता है। खासकर मुंबई का पर्यावरण प्रभावित हो सकता है।

 

गांधी ने धारावी में पत्रकारों के बीच एक तिजोरी लाकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के "एक हैं तो सेफ हैं" नारे का मजाक उड़ाया। राहुल ने सुझाव दिया कि यह नारा धारावी पुनर्विकास परियोजना के माध्यम से भूमि के विशाल भूभाग के अधिग्रहण को सुनिश्चित करने की रणनीति का हिस्सा था, एक परियोजना जिसके बारे में गांधी का दावा है कि इससे धारावी के गरीब निवासियों की कीमत पर अडानी और अन्य कॉर्पोरेट हितों को लाभ होता है।

राहुल गांधी ने आगामी महाराष्ट्र चुनाव को कुछ अरबपतियों के हितों को आम लोगों के खिलाफ खड़ा करते हुए विचारधाराओं की लड़ाई बताया। गांधी ने कहा, "यह चुनाव 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच मुकाबला है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की ज़मीन उनके हाथ में चली जाए। एक अरबपति को अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। गांधी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस का ध्यान महाराष्ट्र के किसानों, वंचितों, बेरोजगारों और सहायता की आवश्यकता वाले युवाओं का समर्थन करने पर है।

उन्होंने तिजोरी से दो पोस्टरों का खुलासा किया, जिनमें से एक में अडानी और मोदी की तस्वीर है और कैप्शन है "एक हैं तो सेफ हैं" और दूसरे में धारावी पुनर्विकास परियोजना का नक्शा दिखाया गया है। गांधी ने सरकार पर बिजनेस टाइकून को फायदा पहुंचाने के लिए प्रक्रिया में हेरफेर करने का आरोप लगाया और दावा किया कि अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए धारावी के निवासियों के हितों को दरकिनार किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने उन प्रोजेक्टस की लिस्ट दिखाई जो महाराष्ट्र के युवाओं से छीनकर बाहर भेज दिए गए हैं। इनमें 1.5 लाख करोड़ रुपए का वेदांता- फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट- इससे यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलता, ये आपसे छीन लिया गया। 1.8 लाख करोड़ रुपए का टाटा एयरबस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट- इससे 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी आपसे छीन लिया गया। 2 लाख करोड़ रुपए का iPhone प्लांट- इससे 75 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी BJP ने छीन लिया।  

राहुल गांधी ने लिस्ट को पढ़ते हुए कहा- 3,000 करोड़ रुपए का ड्रग पार्क- इससे 80 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी बाहर भेज दिया गया। 1.63 लाख करोड़ रुपए का इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर- इससे 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलता। इसे भी छीन लिया गया। 7,000 करोड़ रुपए का GAIL पेट्रोकेमिकल प्लांट- इससे 21 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, ये भी दूसरे प्रदेश में भेज दिया गया। 90 हजार करोड़ रुपए के सेमीकंडक्टर प्लांट्स- इससे 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलता।

गांधी ने यह दोहराते हुए अपने बयान का समापन किया कि कांग्रेस पार्टी, महा विकास अघाड़ी के हिस्से के रूप में, महाराष्ट्र में हाशिए पर और वंचितों के हितों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर उद्योगपतियों पर अपनी परियोजनाओं को सरकार-अनुकूल व्यापारिक हस्तियों को सौंपने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया, जिससे राजनीति में कॉर्पोरेट प्रभाव पर चिंताएं और बढ़ गईं।

धारावी में स्थानीय समुदाय के साथ अपनी बातचीत के दौरान, गांधी ने मुंबई के सांस्कृतिक और आर्थिक परिदृश्य में कारीगरों के योगदान पर प्रकाश डाला, और शहर के विकास में लघु उद्योगों को समर्थन देने के महत्व को रेखांकित किया। कांग्रेस नेता को कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित शिल्प भेंट किए गए, जिससे अर्थव्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित हुआ।

गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस के मुख्य वादों को रेखांकित किया, जिसमें रोजगार, मुद्रास्फीति और महिलाओं और किसानों के कल्याण जैसे प्रमुख मुद्दों को संबोधित किया गया है। प्रमुख प्रस्तावों में से एक महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता थी, जिसमें मुफ्त बस यात्रा के साथ-साथ प्रत्येक महिला को प्रति माह 3,000 रुपये देने का वादा किया गया है। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस नेता ने किसानों के लिए 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी के साथ-साथ सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल की गारंटीकृत कीमत और प्याज की कीमतों के आश्वासन का भी वादा किया।

प्रियंका का ट्वीट

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर राहुल गांधी के वीडियो बयान को ट्वीट करते हुए बताया कि कौन-कौन सेफ नहीं है। प्रियंका ने लिखा है-  मोदीजी के राज में सिर्फ एक आदमी सेफ है। न फूले, साहू, अंबेडकर सेफ हैं न शिवाजी का सम्मान सेफ है न आपकी जमीन सेफ है न आपके जंगल सेफ हैं।  न धारावी सेफ है न उद्योग-धंधे सेफ हैं न आपकी नौकरी सेफ है न आपकी बहन-बेटियां सेफ हैं।  न गरीब सेफ हैं न दलित सेफ हैं न पिछड़े सेफ हैं न अल्पसंख्यक सेफ हैं।  न किसानों की जान सेफ है न उनकी फसल का दाम सेफ है।   एक व्यक्ति है - अडानी जी, उन्हीं की सेफ है, सिर्फ वही सेफ हैं। मोदीजी उन्हीं के लिए दिनरात काम करते हैं।

धारावी प्रोजेक्ट पर एमवीए का वादा

विवादास्पद धारावी पुनर्विकास परियोजना चुनावों से पहले भी राजनीतिक चर्चा का केंद्र बिंदु रही है। गांधी ने निविदा प्रक्रिया की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इसे अडानी के व्यावसायिक हितों के पक्ष में तैयार किया गया था। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पुनर्विकास परियोजना, जिसकी अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है, को एक अकेले अरबपति को सौंपा जा रहा है। जिससे धारावी के गरीब निवासियों को विस्थापित होने का खतरा होगा। गांधी ने वादा किया कि निर्वाचित होने पर, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) यह सुनिश्चित करेगी कि धारावी के भूमि अधिकार उसके वास्तविक निवासियों को वापस कर दिए जाएं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें