अमिताभ, अक्षय की फ़िल्में रोकने की महाराष्ट्र कांग्रेस की धमकी क्यों?
ये पेट्रोल कहीं आग न लगा दे! इसकी क़ीमतें ही कुछ इस तरह बढ़ रही हैं! अब महाराष्ट्र कांग्रेस की ताज़ा धमकी को ही लीजिए। कांग्रेस की आपत्ति है कि पेट्रोल की क़ीमतें रिकॉर्ड बढ़ीं, 100 रुपये से ऊपर जा पहुँचा तो अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं ने इस पर ट्वीट क्यों नहीं किया? उसकी आपत्ति ज़्यादा इस बात को लेकर है कि जब केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी तो इन्हीं अभिनेताओं ने बार-बार ट्वीट किए थे तो अब चुप्पी क्यों?
बस इसी बात को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं की फ़िल्मों की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। बीजेपी नेता इन अभिनेताओं के बचाव में उतर आए हैं।
यह विवाद इस संदर्भ में आया है कि पेट्रोल की क़ीमतें कई जगहों पर 100 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा हो गई हैं। मध्य प्रदेश में सादे पेट्रोल के दाम 100 रुपये के आँकड़े को पार करते हुए भारत में सबसे महंगा पेट्रोल बेचने के रिकॉर्ड को छू गया है। तेल कंपनियों ने बुधवार को सादे पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर ज़िले के कोतमा में सादा पेट्रोल 100.31 रुपये प्रति लीटर बिका। कोतमा के अलावा अनूपपुर ज़िला मुख्यालय पर सादे पेट्रोल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुए। राजस्थान के गंगानगर में बुधवार की बढ़ोतरी के बाद सादा पेट्रोल के दाम 100.13 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं।
इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश ने प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री के मामले में सबसे ज़्यादा 100.61 रुपये प्रति लीटर की क़ीमत को छुआ था।
पेट्रोल की इन रिकॉर्ड क़ीमतों के बीच ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'डीजल-पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों ने आम लोगों के घरों को प्रभावित किया है। मनमोहन सिंह सरकार के दौरान अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे लोग ट्वीट करते थे। आज वे चुप हैं।' पटोले ने कहा कि वे 'तानाशाही मोदी सरकार' के ख़िलाफ़ बोलने का साहस नहीं करते हैं। इसके बाद उन्होंने धमकी दी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हम अमिताभ बच्चन या अक्षय कुमार की फ़िल्मों की शूटिंग की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा 'या तो आप नरेंद्र मोदी सरकार की राष्ट्र विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ बोलें नहीं तो हम आपकी फ़िल्मों की शूटिंग रोक देंगे।'
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 2012 में एक के बाद एक कई ट्वीट कर पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर सवाल उठाए थे।
T 756 - " रामचंद्र कह गए सिया से , ऐसा कलयुग आएगा ,
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 26, 2012
गाडी खरीदो गे cash से , और petrol loan से आएगा I "~ anon
T 753 -Petrol up Rs 7.5 : Pump attendent - 'Kitne ka daloon ?' ! Mumbaikar - '2-4 rupye ka car ke upar spray kar de bhai, jalana hai !!'
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2012
तब ऐसे ही कुछ ट्वीट अक्षय कुमार ने भी किए थे। उन्होंने तो 2011 के एक ट्वीट में लिखा था, 'रात में मैं अपने घर नहीं जा सका क्योंकि पूरी मुंबई फिर से क़ीमतों में बढ़ोतरी से पहले पेट्रोल के लिए कतार लगाए खड़ी थी।'
Couldn't even get to my house at nite for all of Mumbai was queuing up for #petrol before the prices rocketed again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 16, 2011
महाराष्ट्र कांग्रेस की धमकी के बाद बीजेपी उन अभिनेताओं के बचाव में उतर गई है। बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं की दिन दहाड़े अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को धमकी, क्या ये सम्मानित कलाकार देश के हित में ट्वीट करे यह अपराध है? उन्होंने एक वीडियो को ट्वीट किया है।
#कॉंग्रेस नेताओं की दिन दहाडे @SrBachchan & @akshaykumar को धमकी, क्या ये सम्मानित कलाकार देश के हित में ट्वीट करे यह अपराध है? क्या हो गया है कॉंग्रेस नेताओं को? वे याद रखे देश के साथ खडे रहनेवाले हर एक के साथ सारा देश खडा़ है pic.twitter.com/OLtRgAZU4F
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) February 18, 2021
बता दें कि किसान आंदोलन पर रियाना (रिहाना) और ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) के ट्वीट करने के बाद भारतीय हस्तियों ने भी देश की एकता और एकजुटता बनाए रखने के संबंध में ट्वीट किया था। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि ये ट्वीट दबाव में करवाए गए।