+
महाराष्ट्र में अज़ान और हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति तेज

महाराष्ट्र में अज़ान और हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति तेज

अजान को लेकर राज ठाकरे और बीजेपी नेताओं के बयानों के बाद महा विकास आघाडी सरकार के नेताओं ने पलटवार किया है। इससे महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। 

हनुमान चालीसा और अजान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। बीजेपी के लाउडस्पीकर पर अजान  के खिलाफ आवाज़ उठाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी सवाल उठाए हैं। राज ठाकरे के कार्यकर्ता जगह जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं।

उधर, महा विकास आघाडी सरकार में मौजूद तीनों पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने राज ठाकरे को बीजेपी का भोपू और समय-समय पर रंग बदलने वाला गिरगिट बताया है। राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा की रैली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला था।

राजनीति बदलते रहते हैं राज ठाकरे- राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि पहले बीजेपी उन राज्यों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाए जहां इस समय बीजेपी की सरकार है। राउत ने कहा कि राज ठाकरे समय-समय पर अपनी राजनीति बदलते रहते हैं। महाराष्ट्र में कानून का राज है। महाराष्ट्र में तीन दलों की सरकार काफी अच्छे तरीके से कानून व्यवस्था बनाए हुए है।

 - Satya Hindi

राज ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गुड़ी पड़वा की रैली में निशाना साधा गया था। राज ने कहा था कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए की गई जिद ही उद्धव ठाकरे को भारी पड़ रही है। मुख्यमंत्री ठाकरे पर राज ठाकरे की टिप्पणी का जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि कुछ लोगों की अक्ल दाढ़ देर से निकलती है। संजय राउत ने कहा कि विधानसभा में सरकार उसी की बनती है जिसके पास बहुमत होता है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी के पास बहुमत था इसलिए तीनों दलों में एक साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 

शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायन्दे ने राज ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। मनीषा ने ट्वीट करके राज ठाकरे को एक मसखरा करार दिया है। मनीषा ने अपने ट्वीट में लिखा कि राज ठाकरे समय-समय पर जनता का मनोरंजन करने के लिए आ जाते हैं। महाराष्ट्र की जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है।

पवार ने बोला राज ठाकरे पर हमला

एनसीपी पर जाति की राजनीति करने के आरोप लगाने वाले राज ठाकरे के आरोपों को खारिज करते हुए शरद पवार ने कहा कि मनसे अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर कभी एक राय नहीं रखते।

राज ठाकरे तीन से चार महीने तक सोते रहते हैं और अचानक भाषण देने के लिए जाग जाते हैं, यह उनकी खासियत है। मुझे नहीं पता कि वह इतने महीनों तक क्या करते हैं। पवार ने कहा कि राज ठाकरे का जन्म जातिगत टिप्पणियों के लिए ही हुआ है।

अजान पर उठाए सवाल 

इससे पहले बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमला करने वाले मोहित कंबोज ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान पर सवाल उठाए थे। इसके बाद कंबोज ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय पांडे को चिट्ठी लिखकर मस्जिदों में होने वाली अजान को बंद करने की मांग की थी। मोहित कंबोज का साथ बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी दिया था जिन्होंने मस्जिद से होने वाली अजान पर पाबंदी की मांग की थी।

मनसे नेताओं पर लगा जुर्माना

राज ठाकरे के आह्वान के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कुछ इलाकों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। जिस पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5000 रुपए तक का जुर्माना लगाया था।

सरकार द्वारा बीजेपी और राज ठाकरे पर सवाल उठाए जाने के बाद ऐसे में हनुमान चालीसा और अजान का यह मुद्दा फ़िलहाल थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें