+
महादेव ऐपः आरोपी शुभम सोनी के दावे, सीएम भूपेश बघेल का जवाब

महादेव ऐपः आरोपी शुभम सोनी के दावे, सीएम भूपेश बघेल का जवाब

छत्तीसगढ़ चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस को महादेव ऐप विवाद के जरिए घेरने की कोशिश जारी है। इस विवाद में आरोपी का वीडियो सामने आया है, जिसने बघेल पर आरोप लगाए हैं। दूसरी तरफ बघेल ने जवाब दिया है। भूपेश बघेल को अब इस मामले में रोजाना सफाई देना पड़ रही है।

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले के मुख्य आरोपियों में से एक, शुभम सोनी के दावों के बाद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें "बदनाम" करने की कोशिश की जा रही है। एक वीडियो संदेश में, सोनी ने आरोप लगाया कि बघेल ने उन्हें दुबई में अपना जुआ व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने कहा कि भिलाई में उनके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने बघेल से संपर्क किया था।

आरोपी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, बघेल ने एक ट्वीट में कहा, "यह कोई रहस्य नहीं है कि यह वीडियो क्यों और कैसे आया और यह समझना भी मुश्किल नहीं है कि चुनाव के समय ऐसा बयान केवल भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया गया था।" उन्होंने लिखा, "हर कोई यह भी समझता है कि यह ईडी को हथियार बनाकर किया जा रहा है। दरअसल, बीजेपी अब ईडी की मदद से चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है।"

मैं शुभम सोनी से नहीं मिला

बघेल ने शुभम सोनी के वीडियो संदेश के सभी दावों का खंडन किया और कहा कि वह उनसे कभी नहीं मिले हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "सबसे पहले, मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न ही मैं उससे कभी मिला हूं जिस तरह से वह दावा कर रहा है। मैं यह नहीं कह सकता कि वह किसी सभा या समारोह का हिस्सा था या नहीं।" .

बघेल ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भी सवाल उठाया। बघेल ने कहा- ''यह व्यक्ति (शुभम सोनी) दावा कर रहा है कि वह 'महादेव ऐप' का मालिक है। हैरानी की बात यह है कि महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी इसकी जानकारी नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर कह रही थी।''

वीडियो संदेश में, सोनी ने कहा कि वह महादेव सट्टेबाजी ऐप के मालिक हैं और उन्होंने 2021 में इसकी स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि उनके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का "सबूत" है। यहां यह बताना जरूरी है कि शुभम सोनी का वीडियो बीजेपी के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया।

सोनी ने वीडियो संदेश में कहा- “पैसे देने के बावजूद मेरा काम नहीं हो रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस सिस्टम का क्या करूं. ईडी ने मेरे खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत सरकार से मेरा आखिरी अनुरोध है कि मेरी मदद करें। मैं इस राजनीतिक व्यवस्था में फंस गया हूं। मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं। मैंने जो पैसा दिया है, उसके संबंध में मेरे पास सबूत हैं। कृपया मेरी मदद करें। मैं भारत वापस जाना चाहता हूं। मैं डरा हुआ हूं।”

ईडी के मुताबिक, महादेव ऐप दुबई स्थित सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रवि उप्पल द्वारा चलाया जाता था, दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। यह अलग बात है कि भारत सरकार ने महादेव ऐप पर रोक नहीं लगाई, जबकि फ्रॉड की सारी एफआईआर छत्तीसगढ़ में ही दर्ज हुई थी। बघेल ने यह सवाल भी एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था कि आखिर महादेव ऐप पर रोक लगाने की जिम्मेदारी किसकी थी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें