+
केरल की पूर्व मंत्री शैलजा ने क्यों ठुकराया मैग्सेसे पुरस्कार

केरल की पूर्व मंत्री शैलजा ने क्यों ठुकराया मैग्सेसे पुरस्कार

एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे अवार्ड को केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने ठुकरा दिया है। शैलजा ने निपाह और कोविड वायरस के फैलने पर केरल में शानदार काम करके दिखाया था। उनके इस काम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हुई थी। यही वजह है कि रेमन मैग्सेसे अवार्ड देने वाली कमेटी ने शैलजा के नाम पर विचार किया था।

एशिया का नोबेल पुरस्कार कहे जाने वाले रेमन मैग्सेसे अवार्ड को केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने ठुकरा दिया है। शैलजा ने निपाह और कोविड वायरस के फैलने पर केरल में शानदार काम करके दिखाया था। उनके इस काम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हुई थी। यही वजह है कि रेमन मैग्सेसे अवार्ड देने वाली कमेटी ने शैलजा के नाम पर विचार किया था।

पुरस्कार देने वाली कमेटी ने कहा था कि शैलजा को केरल के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए 64वें मैग्सेसे पुरस्कार के लिए विचार किया गया। सीपीएम नेता के.के. शैलजा ने कहा कि मैग्सेसे पुरस्कार स्वीकार नहीं करने का फैसला पार्टी के साथ चर्चा के बाद किया गया था।

शैलजा ने कहा कि मुझे पुरस्कार समिति द्वारा सूचित किया गया था कि मेरे नाम पर विचार किया जा रहा है। मैं एक राजनीतिक नेता हूं। यह पुरस्कार आमतौर पर राजनीतिक नेताओं को कभी नहीं दिया जाता है। मैं सीपीएम की केंद्रीय समिति की सदस्य हूं। मैंने अपने पार्टी नेतृत्व के साथ इस पर चर्चा की और हमने सामूहिक रूप से इसे स्वीकार नहीं करने का आह्वान किया। 

यह एक बड़ा पुरस्कार है लेकिन यह एक गैर सरकारी संगठन है और वे आमतौर पर कम्युनिस्टों के सिद्धांतों का समर्थन नहीं करते हैं।


- के के शैलजा, पूर्व स्वास्थय मंत्री, केरल

1957 में स्थापित, रेमन मैग्सेसे पुरस्कार एशिया का सबसे बड़ा सम्मान है। यह तीसरे फिलीपीन राष्ट्रपति की स्मृति और नेतृत्व के उदाहरण का जश्न मनाता है जिसके नाम पर पुरस्कार का नाम रखा गया है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष एशिया में व्यक्तियों और संगठनों को विभिन्न क्षेत्रों में समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए दिया जाता है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें