+
मध्य प्रदेश : सट्टा बाजार में बन रही कांग्रेस की सरकार

मध्य प्रदेश : सट्टा बाजार में बन रही कांग्रेस की सरकार

मध्य प्रदेश का सट्टा बाजार कांग्रेस को 116 से ज़्यादा सीटें दे रहा है जबकि सत्ताधारी बीजेपी को 102 या उससे ज्यादा। एमपी में 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होगा।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सट्टा बाजार कांग्रेस के पक्ष में आ गया है। राजधानी भोपाल का सट्टा बाजार 3 हफ्ते पहले तक बीजेपी की सरकार बनने की बात कह रहा था लेकिन अचानक वहाँ कांग्रेस की सरकार बनने की अटकलें तेज़ हो गई है। मध्‍य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है।टाइम्स अव इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एक महीने पहले तक अगर कोई शख़्स बीजेपी पर 10 हजार रुपये की शर्त लगाता तो पार्टी के सत्ता में लौटने पर उसे 11 हजार रुपये मिलने वाले थे। लेकिन अगर किसी शख़्स ने कांग्रेस के लिए 4400 रुपये की शर्त लगाई तो पार्टी के जीतने पर उसे 10 हजार रुपये मिलने थे। अब हालात बदल गए हैं। सटोरियों के अनुसार, इस हफ़्ते से वे अब इस बात पर सट्टा लगा रहे हैं कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी और इसमें कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई है।

काफ़ी क़रीब का है मुक़ाबला

सटोरियों के अनुसार, चुनावी मौसम में सट्टा बाजार अच्छा चल रहा है क्योंकि इस बार मुक़ाबला काफ़ी करीब का है। सटोरियों का कहना है कि सट्टा बाजार का ट्रेंड भले ही वास्तविक चुनाव परिणाम से अलग हो लेकिन बाजार में कांग्रेस के लिए 116 से अधिक सीटों और बीजेपी के लिए 102 या इससे अधिक सीटों का दांव लगाया जा रहा है।अगर किसी का दांव बीजेपी या कांग्रेस में से किसी पर भी सही हो गया तो उसके पैसे डबल हो जाएंगे। सटोरियों के अनुसार, यह ट्रेंड आगे कुछ दिनों में बदल भी सकता है क्योंकि चुनाव प्रचार काफी तेज़ी से चल रहा है। सट्टा बाजार में हर चुनाव में करोड़ों रुपये का दांव लगाया जाता है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें