भारी बारिश से लखनऊ में दीवार गिरी, 9 मौतें, स्कूल बंद
यूपी के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लखनऊ में भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। दिलकुशा कॉलोनी इलाके में भारी बारिश के बीच जिस घर में लोग सो रहे थे, उसकी दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चें शामिल हैं। घटना में दो अन्य घायल हो गए। बताया गया है कि वहां एक बिल्डिंग बन रही थी। उसी के पास ये लोग सो रहे थे। अभी इस घटना का पूरा ब्यौरा नहीं आया है। ब्यौरा आने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
#लखनऊ के #हजरतगंज के #दिलकुशा इलाके में बारिश के कारण दीवार गिरी
— पत्रकार Rishabh Kant (@KantChhabra) September 16, 2022
9 की मौत की खबर pic.twitter.com/OVHSB8qwmK
मंडलायुक्त लखनऊ डॉ रोशन जैकब ने लोगों से अपील की है कि शहर में भारी बारिश के कारण कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी हो तो कृपया टोल फ्री नंबर 1533 तथा 9151055671/9151055672/9151055673 नम्बरों पर तत्काल सूचित करें।
लखनऊ के तमाम इलाकों में पानी भरा हुआ है। चाहे वो पुराना लखनऊ हो या फिर गोमती नगर जैसा पॉश इलाका। मौलवीगंज, अमीनाबाद जैसे इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। तमाम हिस्से पानी में डूबे हुए हैं। सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। मंडलायुक्त रौशन जैकब खुद पानी में हालात का जायजा लेने निकल पड़ी। उनकी वजह से बाकी अफसरों को भी सड़कों पर आना पड़ा। लखनऊ नगर निगम के पास इस बात का जवाब नहीं है कि बारिश से पहले जब नाले साफ कराए गए थे तो शहर में तमाम जगहों पर पानी कैसे भर गया।
ये यूपी की राजधानी है #Lucknow और जो इस भरे पानी में खड़ी हैं वे कमिश्नर लखनऊ @lkopolice डॉ रोशन जैकब हैं. मंत्री संत्री का तो पता नहीं लेकिन इस आईएएस अधिकारी क़ो कानपुर डीएम रहते जानता हूं. गजब की कार्यशैली है. pic.twitter.com/JHctli7ekb
— Manish Dubey (@manisdubey1) September 16, 2022
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आदेश दिया है कि लखनऊ के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलजमाव के बाद शुक्रवार को सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। लखनऊ जोन कमिश्नर ने भी क्षेत्र में गैर-जरूरी सरकारी दफ्तरों को भी बंद करने का आदेश दिया।
झांसी, उरई, लखनऊ, कानपुर और बहराइच सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश हुई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो दिनों में भारी बारिश की पट्टी आगे बढ़ेगी और बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में फैलेगी।