+
लोकसभा चुनाव 2024: सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे, नतीजे 4 जून को

लोकसभा चुनाव 2024: सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे, नतीजे 4 जून को

केंद्रीय चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2024 का लोकसभा चुनाव भी पिछली बार की तरह सात चरणों में होगा। इसी के साथ चार राज्यों, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम में भी एकसाथ विधानसभा चुनाव कराने की तारीखें घोषित की गई हैं है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में खाली पड़ी विधानसभा की 26 सीटों पर उपचुनाव भी इसी दौरान होगा।

  • 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024; वोटों की गिनती 4 जून को। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण का मतदान मई में होगा। 13, 20 मई को 5वां चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को आखिरी और 7वां चरण। जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में होंगे।

 - Satya Hindi

 - Satya Hindi

 - Satya Hindi

4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 13 मई को मतदान; अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान। सभी राज्यों में वोटों की गिनती: 4 जून। 

 - Satya Hindi

  • देश में 26 विधानसभा की खाली पड़ी सीटों पर भी इसी के साथ उपचुनाव होंगे। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि "हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा की विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी चुनाव जून 2024 में समाप्त होने वाले हैं। जम्मू और कश्मीर में चुनाव होने हैं...।"

राजीव कुमार का कहना है, 'देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं। 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।''

टीवी और सोशल मीडिया पर नजर रहेगी। किसी भी माध्यम का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। फेक न्यूज यानी फर्जी खबरों पर पाबंदी रहेगी। आप अफवाह नहीं फैला सकते। फेक न्यूज पर आईटी कानून में कार्रवाई होगी।


-राजीव कुमार, मुख्य चुनाव आयुक्त 16 मार्च 2024 सोर्सः लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस

ईसीआई राजीव कुमार ने कहा- "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है...हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे...।" राजीव कुमार ने कहा- "बाहुबल को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सीएपीएफ तैनात की जाएगी। हम इस बार बाहुबल को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और खून-खराबा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।"  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है, "पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में लगभग 3,400 रुपये की नकदी की आवाजाही प्रतिबंधित थी। इससे पता चलता है कि 835% की वृद्धि चुनाव में हुई है...। यह चिन्ताजनक है।"

 - Satya Hindi

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार तीसरा कार्यकाल हासिल करने की उम्मीद कर रही है, जबकि विपक्ष, जो इंडिया गठबंधन के तहत मैदान में उतर चुका है, उसे भी अपनी जीत की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।

 - Satya Hindi

आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयोग के दफ्तर करीब साढ़े 12 बजे दोपहर को पहुंचे।

 - Satya Hindi

प्रधानमंत्री ने फिर कहा-400 पार

पीएम मोदी ने तेलंगाना के नगरकुर्नूल में शनिवार को एक रैली में कहा- "कुछ देर में दिल्ली में चुनाव की तारीखों (लोकसभा चुनाव 2024 के लिए) की घोषणा की जाएगी। हालांकि, देश के लोगों ने चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही नतीजों की घोषणा कर दी है। देश ने 'अबकी बार 400 पार' की घोषणा कर दी है।"

चुनाव की तारीखों का ऐलान ऐसे समय पर हो रहा है, जब भाजपा चुनावी बांड चंदे की वजह से आरोपों का सामना कर रही है। चुनावी बांड 2018 में केंद्र की भाजपा सरकार लाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इसे चुनावी रिश्वत कहते हुए रद्द कर दिया। पिछले पांच वर्षों में राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए 12,769 करोड़ रुपये के चुनावी बांड में से सत्तारूढ़ भाजपा को लगभग आधा हिस्सा मिला और इसका एक तिहाई हिस्सा 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान आया। दरअसल, पार्टी ने 2024 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले इस साल जनवरी में 202 करोड़ रुपये के चुनावी बांड भुनाए हैं।

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र एक तरह से जारी कर दिया है। कांग्रेस ने पांच लाख युवाओं को नौकरी और 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। गृहलक्ष्मी योजना के तहत, पार्टी ने परिवार की महिला मुखियाओं को हर महीने 2,000 रुपये, प्रत्येक परिवार को 500 रुपये का गैस सिलेंडर और सभी महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए बैंक-ऋण माफी का आश्वासन दिया है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें