मोदी जी को क्या हुआ...उड़ीसा के सीएम से जिलों की राजधानियों के नाम पूछे, ट्रोल हुए
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों के खिलाफ अपने नफरत भरे भाषण को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन शनिवार को ओडिशा में दिए गए भाषण के दौरान उन्होंने राज्य के सीएम नवीन पटनायक को जिलों की राजधानी के नाम बताने की चुनौती दी और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
#WATCH | While addressing a public meeting in Odisha's Kandhamal, PM Narendra Modi says, "...I want to challenge 'Naveen Babu' as he has been the CM for such long, ask 'Naveen Babu' to name the districts of Odisha and their respective capitals without seeing on a paper. If the CM… pic.twitter.com/om5whU39ho
— ANI (@ANI) May 11, 2024
ओडिशा के कंधमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान जोश में आकर फिसल गई। मोदी ने ओडिशा में बीजेडी सरकार का नेतृत्व कर रहे नवीन पटनायक पर जमकर निशाना साधा और देश के राज्यों की राजधानी के नाम पूछने की बजाय जिलों की राजधानियों के नाम पूछ बैठे।
कंधमाल में मोदी के शब्द थे- “मैं नवीन बाबू को चुनौती देना चाहता हूं क्योंकि वह इतने लंबे समय तक सीएम रहे हैं। ओडिशा के सभी जिले बिना किसी कागजी मदद के। जिलों सहित जिले की राजधानी का नाम बताएं। अगर कोई मुख्यमंत्री अपने राज्य के जिलों का नाम नहीं बता सकता तो क्या वह लोगों का दर्द समझेगा?”
सोशल मीडिया पर न सिर्फ प्रधानमंत्री का यह बयान ट्रेंड कर रहा है, बल्कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि 'हमारे देश में जिलों के लिए राजधानी की शुरुआत कब से हुई?' डॉ निमो यादव कमेंटरी ने एक्स पर लिखा है- यह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं...वह विपक्षी नेता से ओडिशा के सभी जिलों की राजधानी बताने को कह रहे हैं। हमारे पास देश और राज्यों की राजधानी तो है लेकिन जिलों के नहीं। यह शर्मनाक है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधान मंत्री को बुनियादी तथ्य नहीं पता हैं। इसलिए हमें अनपढ़ पीएम की जरूरत नहीं है, यह भारत के सभी नागरिकों के लिए शर्मनाक है।'
He is Narendra Modi, PM of India
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) May 11, 2024
He is asking opposition leader to tell the capital of all districts in Odisha.
We have capital of country and states but not of districts.
It’s shameful that Prime Minister of world’s largest democracy doesn’t know basic facts.
That’s why we… pic.twitter.com/Nk1YY2bTCK
रोशन रॉय ने एक्स पर लिखा है- हैरान करने वाला... नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं नवीन पटनायक को चुनौती देता हूं कि वे मुझे ओडिशा के जिलों के नाम और 'उन जिलों की राजधानियों' के नाम बताएं। इसीलिए शिक्षा महत्वपूर्ण है।
🔥 HILARIOUS!
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 11, 2024
Narendra Modi says I dare Naveen Patnaik to tell me the names of the district of Odisha and the names of the 'Capitals of those districts' 😂
This is why education is important. pic.twitter.com/F68VA7NQtV
महेश पाटीदार ने एक्स पर लिखा है- भक्तों, कृपया मोदीजी का बचाव करें। और भक्त माता-पिता, कृपया सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा आपके जिले की राजधानी जानता है।
Bhakts, please defend Modiji.
— Mahesh Patidar (@imaheshpatidar) May 11, 2024
And
Bhakts parents, please make sure your child knows the capital of your district.
ऋषि चौधरी ने एक्स पर लिखा- एमे एंटायर पॉलिटिकल साइंस के पेपर में पूछा गया सवाल भी शायद इतना कठिन नहीं होगा, जितना कठिन सवाल आज मोदी जी ने पूछ लिया है। कोई हंसेगा नहीं।
MA एंटायर पॉलिटिकल साइंस के पेपर में पूछा गया सवाल भी शायद इतना कठिन नहीं होगा, जितना कठिन सवाल आज मोदी जी ने पूछ लिया है।
— Rishi Choudhary 🇮🇳 (@RishiRahar) May 11, 2024
कोई हंसेगा नहीं। pic.twitter.com/HfuUrQQwOK
इन लोगों के अलावा भी काफी बड़ी तादाद में लोग मोदी को इस मुद्दे पर ट्रोल कर रहे हैं। मोदी इस समय अपनी पार्टी के लिए चौथे चरण के चुनाव अभियान का प्रचार कर रहे हैं। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। कुल 7 चरणों में मतदान होगा है। नतीजे 4 जून को आएंगे।