+
चिराग ने जेटली से पूछा, नोटबंदी से लोगों को क्या मिला?

चिराग ने जेटली से पूछा, नोटबंदी से लोगों को क्या मिला?

सांसद चिराग पासवान ने नोटबंदी से हुए फ़ायदों को बताने के लिए वित्त मंत्री को हाल ही में चिट्ठी लिखी थी। सीटों को लेकर इन दिनों बीजेपी-लोकजनशक्ति पार्टी में तनातनी चल रही है।

तीन राज्यों में हाल ही में हुई बीजेपी की हार के बाद सांसद चिराग पासवान ने नोटबंदी से हुए फ़ायदों को बताने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को चिट्ठी लिखी थी। पासवान केंद्र में एनडीए की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं और बिहार के जमुई से सांसद हैं।

यह भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने से यूपीए हुआ मज़बूत

इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, चिराग पासवान ने 12 दिसंबर को यह चिट्ठी जेटली को लिखी थी। चिट्ठी में पासवान ने लिखा था, ‘नोटबंदी के दो साल पूरे हो चुके हैं और 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में मुझे इस बात की जानकारी चाहिए कि नोटबंदी से क्या-क्या फ़ायदे हुए हैं। जिससे मैं इसे अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी बता सकूँ।’

चिराग केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। चिराग ने चिट्ठी में मंत्री को 2016 में नोटबंदी होने के लगभग 10 दिन बाद 17 नवंबर को लिखी गई चिट्ठी के बारे में भी याद दिलाया है। चिराग ने तब उनके संसदीय क्षेत्र में लोगों को नोट बदलने को लेकर हो रही दिक़्क़तों के बारे में मंत्री को चिट्ठी लिखी थी। 

बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में सीटों को तय करने को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी और बीजेपी में तनातनी चल रही है। इसे लेकर गुरुवार शाम को ही रामविलास पासवान और चिराग ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। केंद्र में एनडीए के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीटों की तनातनी को लेकर ही एनडीए छोड़कर अब यूपीए में शामिल हो चुके हैं। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें