महाराष्ट्र: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पिछले सप्ताह तक जहां यह लगने लगा था कि हालात कुछ नियंत्रण में आ रहे हैं लेकिन पिछले तीन दिनों मे आंकड़े बढ़े हैं और इससे सरकारी दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था। बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं।
राज्य के चीफ सेक्रेटरी अजॉय मेहता की तरफ से लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के फैलने का ख़तरा लगातार बना हुआ है। इसलिए वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ज़रूरी उपाय के तहत ये क़दम उठाया जा रहा है। महामारी एक्ट 1897 की धारा-2 और आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत पूरे महाराष्ट्र में 31 जुलाई, 2020 मध्यरात्रि तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है।
ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी
आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान अब तक जिस तरह ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें (दूध, सब्जी और दवाइयां) खुलती रही हैं, उसी तरह उन्हें छूट जारी रहेगी। वहीं, ऑड-ईवन डे में दूसरी दुकानों को भी खोला जा सकता है। इसके साथ ही दफ्तरों में सीमित संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति होगी।
गाइडलाइंस का सख्ती से हो पालन
मिशन बिगिन अगेन के तहत राज्य सरकार के सभी विभागों को पहले जारी की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक़ संबंधित जिला कलेक्टर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर ज़रूरी प्रतिबंध लागू कर सकते हैं। इसके तहत वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों के आने-जाने और गैर-ज़रूरी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
रविवार को राज्य में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए मामले सामने आए हैं और 156 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है और जान गंवाने वालों का आंकड़ा 7,429 हो गया है।
बताया गया है कि राज्य में एक दिन में 2,230 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। इससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है और 70,607 मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है।
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 75,539 मामले सामने आए हैं। यहां महामारी से अब तक कुल 4371 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गृह मंत्रालय की तरफ से शहर में बिना मतलब घूमने वाले लोगों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं, विशेष रूप से बड़ी गाड़ियां लेकर घूमने वाले युवाओं पर।
जुर्माना लगाने की चेतावनी
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने घर से दो किलोमीटर के दायरे के बाहर बिना किसी आवश्यक कार्य के लिए नहीं निकलें अन्यथा उनके ख़िलाफ़ जुर्माना लगाया जाएगा। वैसे, पिछले कई दिनों से जांच बढ़ा दी गयी हैं और प्रशासन बार-बार यह दावा कर रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में स्थिति नियंत्रण में होगी लेकिन आंकड़े उसके दावों पर विश्वास नहीं करने दे रहे हैं।