+
सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद पूरा देश आहत, मांग रहा दुआएँ

सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद पूरा देश आहत, मांग रहा दुआएँ

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी हेलिकॉप्टर में थे। 

सेना के हेलिकॉप्टर के हादसे के बाद पूरा देश आहत है। लोग उस हेलिकॉप्टर में सवार चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित दूसरे अफ़सरों की सुरक्षा के लिए दुआएँ मांग रहे हैं।

हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। जिस हेलिकॉप्टर में वे सवार थे वह डबल इंजन वाला था और इसे सबसे सुरक्षित माना जाता है। ख़बर है कि कैबिनेट की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बाक़ी मंत्रियों को जानकारी दी है। 

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जता रहे हैं और इसमें सवार लोगों के लिए दुआएँ मांग रहे हैं। 

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, 'सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत जी और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहे सेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर सुनकर व्यथित हूँ। उनकी सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद है। शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।'

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, 'सीडीएस श्री बिपिन रावत जी के साथ हेलिकॉप्टर की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूँ। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूँ।'

सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'कुन्नूर में सेना के हैलिकॉप्टर के हादसे की ख़बर देश के लिए बेहद चिंतनीय एवं दुखद है। सभी के सुरक्षित जीवन के लिए हृदय से प्रार्थना।'

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है और वह उनकी सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।

बता दें कि विमान में सीडीएस बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, कर्नल हरजिंदर सिंह, बिग्रेडियर एलएस लिड्डर, पीएसओ गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और सतपाल सवार थे। 

हादसे के बाद हेलिकॉप्टर के मलबे में से लोगों को निकाला गया।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें