संविधान से राम के स्केच वाले पेज की तसवीर को ट्वीट किया क़ानून मंत्री ने
अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास समारोह के मौके पर क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संविधान की मूल कॉपी के एक पेज की तसवीर ट्विट की है। इस पेज पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्केच हैं। इस पेज पर मौलिक अधिकारों से जुड़े नियम क़ानून हैं।
प्रसाद ने ट्वीट किया, 'भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है। आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ।'
Original document of the Constitution of India has a beautiful sketch of Lord Ram, Mata Sita and Laxman returning to Ayodhya after defeating Ravan.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020
This is available at the beginning of the chapter related to Fundamental Rights.
Felt like sharing this with you all.#JaiShriRam pic.twitter.com/jCV9d8GWTO
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कैबिनेट के किसी और सदस्य को आमंत्रित नहीं किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद रविशंकर प्रसाद ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।