+
संविधान से राम के स्केच वाले पेज की तसवीर को ट्वीट किया क़ानून मंत्री ने

संविधान से राम के स्केच वाले पेज की तसवीर को ट्वीट किया क़ानून मंत्री ने

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास समारोह के मौके पर क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संविधान की मूल कॉपी के एक पेज की तसवीर ट्विट की है।

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास समारोह के मौके पर क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संविधान की मूल कॉपी के एक पेज की तसवीर ट्विट की है। इस पेज पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्केच हैं। इस पेज पर मौलिक अधिकारों से जुड़े नियम क़ानून हैं। 

प्रसाद ने ट्वीट किया, 'भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है। आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ।'

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कैबिनेट के किसी और सदस्य को आमंत्रित नहीं किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद रविशंकर प्रसाद ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें